बागेश्वरः जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए युवा कल्याण, शिक्षा और खेल विभाग द्वारा विकासखंड में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इसके तहत कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया है. खेल महाकुंभ की शुरूआत विधायक और डीएम ने संयुक्त रूप से किया.
बागेश्वर में युवा कल्याण, शिक्षा और खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल महाकुंभ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास और डीएम विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. यह महाकुंभ 6 दिन तक चलेगा और इसमें से अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-21 बालक-बालिकाओं का राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लक्ष्य सेन को मिला यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर पर पहुंचे
इस मौके पर डीएम विनीत कुमार ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने, तलाशने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा कल्याण, शिक्षा तथा खेल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, इस मौके पर विधायक बागेश्वर चंदन राम दास ने कहा कि बागेश्वर खेल के क्षेत्र में निरंतर रूप से प्रगति कर रहा है. यही कारण है कि जिले के कई युवा प्रतिभागिओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.