बागेश्वर: जिला पंचायत सदस्यों में बजट आवंटन को लेकर शुरू हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. नाराज सदस्यों ने सोमवार को जिला पंचायत में तालाबंदी की. इसके अलावा उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी सत्य प्रकाश कोठियाल का घेराव भी किया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी को बाथरूम में बंद करने की चेतावनी दी.
जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि यदि पिछले समझौतों पर काम नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. जिला पंचायत के नाराज सदस्यों ने जिपं कार्यालय में तालाबंदी की और धरना दिया. सदस्यों ने कहा कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष को नहीं जानते हैं. एएमए से उनकी राज्य वित्त और 15वें वित्त की धनराशि के समायोजन पर सहमति बनी थी. उसके बाद उन्होंने पिछला आंदोलन स्थगित किया था. आंदोलन के 74 दिन बाद भी वित्त का सामान वितरण नहीं हो सका है.
पढ़ें- देहरादून में पहले दिन साढ़े 8 हजार लोगों को लगी पहली डोज, किशोर बोले- अब तो हम भी सुरक्षित
गोपा धपोला ने कहा कि जो एएमए उन्हें लिखित आश्वासन देते हैं, उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाता है. उन्होंने जिले के सबसे बड़े सदन में भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ लोगों से भी आगे आने की अपील की है. लिखित आश्वासन दिखाते हुए सदस्यों ने कहा कि वह अधिकारियों को बाथरूम में बंद करने में अब देर नहीं करेंगे.