बागेश्वर: बीते दिनों गरुड़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश से मकान और सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान की वृहद रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन कर राहतराशि और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जबकि, गरुड़ तहसील के अंतर्गत गढ़सेर स्थित गौ-सदन भी क्षतिग्रस्त हो गया. गौ-सदन से 28 मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चोटिल पशुओं का उपचार करवाया जा रहा है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिले की 15 सड़कें बंद हो गयी थीं. जिससे यातायात बाधित हो गया था. जिसमें से कुछ सड़कों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है. वहीं, अभी भी 7 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.