ETV Bharat / state

Bageshwar By Election: बागेश्वर में थमी वोटिंग, कुल 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से 5 प्रतिशत कम

Bageshwar ByPolls 2023 बागेश्वर उपचुनाव के मतदान के लिए वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग घरों से निकल कर मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं. मतदान केन्द्रों में लोग वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक लाइन लगी हुई थी. बागेश्वर उपचुनाव में कुल 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:32 PM IST

बारिश के बाद भी वोटरों में खासा उत्साह

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ था. शाम 3.30 बजे तक 48.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, शाम 5 बजे तक 55.39 फीसदी मतदान हुआ था. बागेश्वर उपचुनाव में कुल 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

मतदान के लिए जिले का बॉडर सील: बता दें कि निर्वाचन आयोग ने जिले के आरक्षित बागेश्वर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज पांच सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी. निर्वाचन विभाग के द्वारा विधानसभा बागेश्वर के लिए सभी 188 पोलिंग बूथों के लिए कल टीमों को रवाना कर दिया गया था और सभी टीमें सुरक्षित पहुंच भी चुकी थी. वहीं सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, जिले के बॉडरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव की वोटिंग शुरू, 1.18 लाख मतदाता तय करेंगे 'किस्मत', एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक

कुमाऊं आयुक्त ने किया निरीक्षण: देर शाम कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी बागेश्वर नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए एसबीआई के पास बने नगर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील की. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दयागढ़ बूथ का निरीक्षण किया. बालीघाट बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए सभी गाड़ियों की विशेष चेकिंग के निर्देश दिए थे. वहीं आज होने वाले मतदान के समय 7 बजे से शाम 5 बजे तक बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं.

मतदान के लिए बनाए गए इतने केंद्र: गौर हो कि जिले में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं. विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है और 15 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है. चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से 1,444 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई है. मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है और पांच आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं.

बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी. जहां उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है.

बारिश के बाद भी वोटरों में खासा उत्साह

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ था. शाम 3.30 बजे तक 48.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, शाम 5 बजे तक 55.39 फीसदी मतदान हुआ था. बागेश्वर उपचुनाव में कुल 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

मतदान के लिए जिले का बॉडर सील: बता दें कि निर्वाचन आयोग ने जिले के आरक्षित बागेश्वर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आज पांच सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी. निर्वाचन विभाग के द्वारा विधानसभा बागेश्वर के लिए सभी 188 पोलिंग बूथों के लिए कल टीमों को रवाना कर दिया गया था और सभी टीमें सुरक्षित पहुंच भी चुकी थी. वहीं सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, जिले के बॉडरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव की वोटिंग शुरू, 1.18 लाख मतदाता तय करेंगे 'किस्मत', एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक

कुमाऊं आयुक्त ने किया निरीक्षण: देर शाम कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी बागेश्वर नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए एसबीआई के पास बने नगर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील की. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दयागढ़ बूथ का निरीक्षण किया. बालीघाट बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए सभी गाड़ियों की विशेष चेकिंग के निर्देश दिए थे. वहीं आज होने वाले मतदान के समय 7 बजे से शाम 5 बजे तक बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं.

मतदान के लिए बनाए गए इतने केंद्र: गौर हो कि जिले में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं. विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है और 15 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है. चुनाव के लिए 168 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से 1,444 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलेंस टीम लगाई गई है. मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है और पांच आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं.

बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी. जहां उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.