ETV Bharat / state

Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 2405 वोटों से दी मात

बागेश्वर विधानसभा सीट पर मतगणना संपन्न हो गई है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली है. लेकिन इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं इस चुनाव में पूरे प्रदेश की नजर बनी हुई थी.Bageshwar by election

Bageshwar by election 2023
मतगणना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:02 PM IST

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत.

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत के लिए बधाई दी हैं. सीएम धामी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार.

Bageshwar by election 2023
पार्वती दास को जीत का सर्टिफिकेट सौंपते रिटर्निंग ऑफिसर.

बता दें कि, पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी. वहीं तीसरे नंबर पर यूकेडी के अर्जुन कुमार दास रहे. जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती दास ने बसंत कुमार पर बढ़त बना ली. वहीं तीसरे राउंड आते-आते बीजेपी-कांग्रेस के बीच केवल एक वोट का फासला रह गया. चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 10099 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे.
पढ़ें- Bageshwar by election 2023: पार्वती की जीत पर बीजेपी खेमे में बंटी मिठाई, CM धामी ने बताया- मातृशक्ति की जीत

पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट अधिक मिले. वहीं छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं. पार्वती दास लगातार अपनी बढ़त पर कायम रहीं. सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18299 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16757 मत मिले. आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के 18673 मत रहे.

  • धन्यवाद बागेश्वर!

    बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।

    इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9वें राउंड तक आते-आते बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास का वोट काउंट 23420 हो गया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25094 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 23053 मत मिले. बीजेपी को मिली ये बढ़त लगातार कायम रही और आखिरी 14वां राउंड आते-आते बीजेपी की जीत साफ नजर आने लगी. 14वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के खाते में 33247 वोट आए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 मतों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इसी के साथ पार्वती दास ने अपने प्रतिद्वंदी बसंत कुमार को 2504 वोटों से हराया.
पढ़ें- NOTA in Bageshwar Bypoll: बागेश्वर उपचुनाव में जमकर दबा NOTA, जनता ने राजनीतिक दलों को दिया बड़ा संदेश

वहीं, इस चुनाव में NOTA यानी NONE OF THE ABOVE बटन का भी जमकर उपयोग किया गया. 1257 लोगों को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया और उन्होंने नोटा का विकल्प चुना जो तीसरे नंबर पर रहा. उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव 857 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद को 637 वोट पड़े. वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को 268 मतों से संतोष करना पड़ा.

गौर हो कि पूर्व में बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन की तैयारियां चाक-चौबंद रहीं. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई थीं. 8 सितंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जिस पर पूरे प्रदेश की नजर बनी रही. मतगणना के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को केंद्र बनाया गया था. सुबह 6 बजे सभी कर्मचारी मतगणना के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें- बागेश्वर में कुल 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से 5 प्रतिशत कम

बता दें कि, बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी. 5 सितंबर को वोटिंग संपन्न होने के बाद आज मतगणना हुई. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में रहे. बीजेपी की पार्वती दास ने अपने पति की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जीत दर्ज की.

एक नजर बागेश्वर सीट पर अबतक हुए चुनावों पर-

  1. साल 2002 में पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राम प्रसाद टम्टा 12,419 वोटों के साथ विजयी रहे थे. उन्होंने बीजेपी के नारायण राम दास को 2,177 वोटों से हराया था.
  2. साल 2007 से बीजेपी की ओर से चंदन राम दास ही बागेश्वर से विधायक रहे हैं.
  3. 2007 में चंदन राम दास को कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रसाद के मुकाबले 17,614 वोट हासिल हुए थे. चंदन राम दास ने 5,890 के मार्जिन से चुनाव जीता था.
  4. साल 2012 में बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास का सीधा मुकाबला कांग्रेस के राम प्रसाद टम्टा से हुआ था, जिसमें चंदन राम दास 1,911 के मार्जिन से विजयी हुए थे.
  5. साल 2017 विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला.
  6. बीजेपी की ओर से चंदन राम दास को 33,792 वोट हासिल हुए थे.
  7. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बालकृष्ण रहे, जिन्हें 19,225 वोट मिले.
  8. बहुजन समाज पार्टी के बसंत कुमार को 11,038 वोट मिले थे.
  9. बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास को 14,567 वोटों के मार्जिन से जीत मिली थी.
  10. साल 2022 में चुनाव त्रिकोणीय रहा. हालांकि, जीत चंदन राम दास को ही हासिल हुई.
  11. चंदन राम दास को 32,211 वोट मिले थे.
  12. कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास को 20,070 वोट हासिल हुए थे.
  13. तब आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़े बसंत कुमार को 16,109 वोट मिले थे.
  14. चंदन राम दास को 12,141 वोटों से जीत मिली थी.

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत.

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत के लिए बधाई दी हैं. सीएम धामी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार.

Bageshwar by election 2023
पार्वती दास को जीत का सर्टिफिकेट सौंपते रिटर्निंग ऑफिसर.

बता दें कि, पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी. वहीं तीसरे नंबर पर यूकेडी के अर्जुन कुमार दास रहे. जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती दास ने बसंत कुमार पर बढ़त बना ली. वहीं तीसरे राउंड आते-आते बीजेपी-कांग्रेस के बीच केवल एक वोट का फासला रह गया. चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 10099 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे.
पढ़ें- Bageshwar by election 2023: पार्वती की जीत पर बीजेपी खेमे में बंटी मिठाई, CM धामी ने बताया- मातृशक्ति की जीत

पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट अधिक मिले. वहीं छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं. पार्वती दास लगातार अपनी बढ़त पर कायम रहीं. सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18299 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16757 मत मिले. आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20850 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के 18673 मत रहे.

  • धन्यवाद बागेश्वर!

    बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।

    इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9वें राउंड तक आते-आते बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास का वोट काउंट 23420 हो गया जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. 10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25094 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 23053 मत मिले. बीजेपी को मिली ये बढ़त लगातार कायम रही और आखिरी 14वां राउंड आते-आते बीजेपी की जीत साफ नजर आने लगी. 14वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के खाते में 33247 वोट आए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 मतों के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इसी के साथ पार्वती दास ने अपने प्रतिद्वंदी बसंत कुमार को 2504 वोटों से हराया.
पढ़ें- NOTA in Bageshwar Bypoll: बागेश्वर उपचुनाव में जमकर दबा NOTA, जनता ने राजनीतिक दलों को दिया बड़ा संदेश

वहीं, इस चुनाव में NOTA यानी NONE OF THE ABOVE बटन का भी जमकर उपयोग किया गया. 1257 लोगों को कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आया और उन्होंने नोटा का विकल्प चुना जो तीसरे नंबर पर रहा. उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव 857 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद को 637 वोट पड़े. वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को 268 मतों से संतोष करना पड़ा.

गौर हो कि पूर्व में बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन की तैयारियां चाक-चौबंद रहीं. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि, जिला निर्वाचन और प्रशासन ने मतगणना के लिए 14 टेबलें लगाई थीं. 8 सितंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई, जिस पर पूरे प्रदेश की नजर बनी रही. मतगणना के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को केंद्र बनाया गया था. सुबह 6 बजे सभी कर्मचारी मतगणना के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें- बागेश्वर में कुल 55.44 प्रतिशत हुआ मतदान, पिछली बार से 5 प्रतिशत कम

बता दें कि, बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी. 5 सितंबर को वोटिंग संपन्न होने के बाद आज मतगणना हुई. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में रहे. बीजेपी की पार्वती दास ने अपने पति की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जीत दर्ज की.

एक नजर बागेश्वर सीट पर अबतक हुए चुनावों पर-

  1. साल 2002 में पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राम प्रसाद टम्टा 12,419 वोटों के साथ विजयी रहे थे. उन्होंने बीजेपी के नारायण राम दास को 2,177 वोटों से हराया था.
  2. साल 2007 से बीजेपी की ओर से चंदन राम दास ही बागेश्वर से विधायक रहे हैं.
  3. 2007 में चंदन राम दास को कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रसाद के मुकाबले 17,614 वोट हासिल हुए थे. चंदन राम दास ने 5,890 के मार्जिन से चुनाव जीता था.
  4. साल 2012 में बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास का सीधा मुकाबला कांग्रेस के राम प्रसाद टम्टा से हुआ था, जिसमें चंदन राम दास 1,911 के मार्जिन से विजयी हुए थे.
  5. साल 2017 विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला.
  6. बीजेपी की ओर से चंदन राम दास को 33,792 वोट हासिल हुए थे.
  7. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बालकृष्ण रहे, जिन्हें 19,225 वोट मिले.
  8. बहुजन समाज पार्टी के बसंत कुमार को 11,038 वोट मिले थे.
  9. बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास को 14,567 वोटों के मार्जिन से जीत मिली थी.
  10. साल 2022 में चुनाव त्रिकोणीय रहा. हालांकि, जीत चंदन राम दास को ही हासिल हुई.
  11. चंदन राम दास को 32,211 वोट मिले थे.
  12. कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत दास को 20,070 वोट हासिल हुए थे.
  13. तब आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़े बसंत कुमार को 16,109 वोट मिले थे.
  14. चंदन राम दास को 12,141 वोटों से जीत मिली थी.
Last Updated : Sep 8, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.