बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र के गांसी गांव में एक व्यक्ति को अपनी बेटी का नामकरण संस्कार धूमधाम से कराना भारी पड़ गया. उसने कार्यक्रम में गांव के लोगों को तो बुलाया लेकिन प्रशासन से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली. पुलिस व प्रशासन को इस कार्यक्रम की भनक लग गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम तो रुकवाया ही, साथ ही बच्ची के पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया.
पढ़ें- 12 जून को ही होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट्स के परिजन नहीं हो सकेंगे शामिल
कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चंचल सिंह अपनी पुत्री का नामकरण संस्कार कर रहा था. कार्यक्रम में 80-90 लोग बुलाए गए थे. इस संबंध में उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी. ग्राम प्रधान की तहरीर की पर कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल ने तत्काल ही चंचल सिंह के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.