ETV Bharat / state

बागेश्वर: स्मैक और चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - Bageshwar Crime News

जिले में स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस दो अलग-अलग जगहों से 4 आरोपियों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

POLICE ARRESTED FOUR ACCUSED WITH SMACK AND HEMP
स्मैक और चरस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 6:54 PM IST

बागेश्वर: कौसानी और बैजनाथ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें 26 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को कौसानी और 980 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को बैजनाथ से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी दी.

जिले में स्मैक और चरस का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. लगभग हर महीने 4 से 6 आरोपियों को पुलिस और एसओजी टीम पकड़ती है, फिर भी जिले में नशा कारोबारियों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. आज भी 26 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने 2 आरोपी राशिद और मोहिद को चेकिंग के दौरान कोसानी के हिमालय होटल के पास गिरफ्तार किया. दोनों बहेड़ी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की में 'पति-पत्नी और वो' का मामला, शख्स ने पत्नी के पहले पति पर लगाया हमले का आरोप

वहीं, बैजनाथ में 980 ग्राम चरस के साथ भी पुलिस ने दो आरोपी भूपेंद्र और आनंद को कालिका मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी बागेश्वर के फरसाली और लिली के रहने वाले है. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार बागेश्वर पुलिस नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है.

एसओजी और थाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है. सभी को आज न्यायालय मे पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.