अल्मोड़ा: जन कवि गिरीश तिवारी 'गिर्दा' की 10वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उपपा ने कहा कि गिर्दा हमेशा सामाजिक, राजनीतिक व गैर बराबरी के खिलाफ चलने वाले आंदोलनों में ज़िंदा रहेंगे और संघर्षशील लोगों को ताकत देते रहेंगे.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई संगोष्ठी में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि गिर्दा ने सत्ता प्रतिष्ठानों की मनमानी के खिलाफ उन्हें सांस्कृतिक मंचों पर भी चुनौती दी.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में आसमानी आफत, जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का कटा संपर्क
गिर्दा के साथ उत्तराखंड संघर्ष वाहिनी के दौर से रहे उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नौकरी में रहने के बावजूद उन्होंने हमेशा सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन को चुनौती दी. साथ ही उत्तराखंड में चिपको, वन बचाओ, नशा नहीं रोज़गार दो एवं ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं के आंदोलनों का खुलकर समर्थन किया.