अल्मोड़ा: जिले के राजस्व उप निरीक्षकों को जल्द ही बाइक उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अल्मोड़ा जिले के लिए 8 मोटरसाइकिल भेजी गई है, जो अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच चुकी है. इनमें से 5 बाइक अल्मोड़ा तहसील और 3 सोमेश्वर तहसील को दी जानी है. राजस्व उप निरीक्षकों को बाइक उपलब्ध कराने से उनके कार्य की गति में तेजी आएगी.
अल्मोड़ा जिले का करीब 70 फीसदी क्षेत्र राजस्व उप निरीक्षकों के जिम्मे हैं. जहां की कानून व्यवस्था सहित भूमि संबंधी कार्यों को उन्हें पूरा करना होता है. जिले की व्यवस्था को देखने के लिए राजस्व उप निरीक्षकों के पास संसाधन भी पूरे नहीं है. जिले में 211 राजस्व सर्किल में लगभग 155 राजस्व उपनिरीक्षक कार्यरत हैं. जिनका कार्य मुख्य रूप से राजस्व विभाग में राजस्व का संग्रहण करना एवं फील्ड विजिट कर रिपोर्ट तैयार करना होता है.
यह राजस्व उपनिरीक्षक जिले के 2,231 गांवों की व्यवस्था को देखने के लिए जिम्मेदार हैं. तहसीलों में गांव बहुत दूर-दूर होने के कारण उन्हें कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कार्य को संपन्न करने में समय भी अधिक लगता है. इस समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से जिले के राजस्व उप निरीक्षकों के लिए मोटर साइकिल उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें: मालकिन ने नौकर के हाथ बहन को भेजा ₹10 लाख, कैश लेकर रफूचक्कर हुआ अनोखेलाल
वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में राज्य सरकार की ओर से 8 मोटर साइकिल भेजी गई है. जिनमें अल्मोड़ा तहसील के लिए 5 और सोमेश्वर तहसील के लिए 3 मोटरसाइकिल है, लेकिन इन बाइक को कैसे आवंटित किया जाएगा? क्योंकि जिले में राजस्व उप निरीक्षकों की संख्या बहुत ज्यादा है. यह प्रशासन के लिए भी कहीं न कहीं परेशानी का सबब है.
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया होन्डा मोटर्स की ओर से राज्य सरकार को कुछ बाइक दी गई है. जिसमें से सरकार ने अल्मोड़ा और सोमेश्वर तहसील क्षेत्र के लिए आठ बाइक उपलब्ध कराई है. जिन्हें कलेक्ट्रेट में रखा गया है. इन बाइक को जल्द ही राजस्व उप निरीक्षकों को आवंटित किया जाएगा. बाइक को उन राजस्व उप निरीक्षकों को आवंटित किया जाएगा, जिनके कार्य क्षेत्र दूर-दूर तक हैं और जिनके ऊपर कार्य का अधिक भार रहता है.