ETV Bharat / state

नशे में धुत दो ट्रक चालक गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस किए रद्द - सोमेश्वर में दो नशे में धुत ट्रक चालक गिरफ्तार

सोमेश्वर पुलिस ने किंग के दौरान पुलिस ने दो नशे में धुत ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रक गैस-सिलेंडरों से भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया है. साथ ही दोनों वाहन चालाकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए.

someshwar police
सोमेश्वर पुलिस
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 4:05 PM IST

सोमेश्वर: पुलिस लगातार लोगों को कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो नशे में धुत ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रक गैस-सिलेंडरों से भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया है. साथ ही दोनों वाहन चालाकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों वाहनों के स्वामियों को इसकी सूचना दी गई है.

नशे में धुत दो ट्रक चालक गिरफ्तार.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल टाना के समीप चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालक आनंद सिंह निवासी ग्राम पिंगलकोट जिला बागेश्वर और राजेंद्र प्रसाद डीडीहाट, पिथौरागढ़ को नशे के हालत में पाया. जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार करने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है. वहीं, गैस सिलेंडर से भरे दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर सोमेश्वर पुलिस थाना में खड़ा कर दिया है. उन्होंने घटना की सूचना दोनों वाहनों के स्वामियों को भी दे दी है.

वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 47 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान किया है. पुलिस ने चालान करने के साथ कुल 12 हजार 500 का जुर्माना भी वसूला है. पुलिस ने कुल 22 वाहनों का चालान कर दस हजार का जुर्माना वसूला है. जिनमें 5 वाहनों के चालान न्यायालय को प्रेषित किए हैं. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे एक व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने को प्रेषित किया है.

पढ़ें: देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 12.87 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहने घूम रहे 25 लोगों के खिलाफ संक्रमण फैलाने के अधिनियम के तहत चालान कर 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

सोमेश्वर: पुलिस लगातार लोगों को कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो नशे में धुत ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रक गैस-सिलेंडरों से भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया है. साथ ही दोनों वाहन चालाकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों वाहनों के स्वामियों को इसकी सूचना दी गई है.

नशे में धुत दो ट्रक चालक गिरफ्तार.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल टाना के समीप चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालक आनंद सिंह निवासी ग्राम पिंगलकोट जिला बागेश्वर और राजेंद्र प्रसाद डीडीहाट, पिथौरागढ़ को नशे के हालत में पाया. जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार करने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है. वहीं, गैस सिलेंडर से भरे दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर सोमेश्वर पुलिस थाना में खड़ा कर दिया है. उन्होंने घटना की सूचना दोनों वाहनों के स्वामियों को भी दे दी है.

वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 47 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान किया है. पुलिस ने चालान करने के साथ कुल 12 हजार 500 का जुर्माना भी वसूला है. पुलिस ने कुल 22 वाहनों का चालान कर दस हजार का जुर्माना वसूला है. जिनमें 5 वाहनों के चालान न्यायालय को प्रेषित किए हैं. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे एक व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने को प्रेषित किया है.

पढ़ें: देशभर में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 12.87 लाख पार, जानें राज्यवार आंकड़े

कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहने घूम रहे 25 लोगों के खिलाफ संक्रमण फैलाने के अधिनियम के तहत चालान कर 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.