ETV Bharat / state

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का समापन, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर - रानीखेत कार्निवल संपन्न

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ के समापन कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की है. रानीखेत महोत्सव का उद्देश्य यहां के पर्यटक स्थलों को नई पहचान दिलाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है.

Ranikhet news
दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:05 PM IST

रानीखेत: दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया है. समापन समारोह में एसडीएम अपूर्वा पांडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट को सम्मानित किया है. एसडीएम पांडे ने महोत्सव के सफल बनाने के लिये सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. ताकि यहां पर्यटन के बढ़ावा मिल सके.

पढ़ें- महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ के समापन कार्यक्रम में एसडीएम पांडे ने कहा कि पर्यटन नगरी रानीखेत का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है. यहां के लोगों ने सेना, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट को एसडीएम पांडे ने स्मृति और शॉल पहनाकर सम्मानित किया.

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का समापन.

मैराथन दौड़ का आयोजन

इससे पहले सुबह 10 बजे एसडीएम पांडे ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. मैराथन दौड़ कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर डाकघर माल रोड और झूलादेवी मंदिर से होते हुये कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई थी. जिसमें कुल 191 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा कई और खेलों कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

खेल प्रतियोगिताओं में विजय रहे प्रतिभागियों एसडीएम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और शहर के गणमान्य लोगों ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन के दिन आर्कषण का मुख्य केन्द्र हॉट एयर बैलून रहा.

रानीखेत: दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया है. समापन समारोह में एसडीएम अपूर्वा पांडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट को सम्मानित किया है. एसडीएम पांडे ने महोत्सव के सफल बनाने के लिये सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. ताकि यहां पर्यटन के बढ़ावा मिल सके.

पढ़ें- महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ के समापन कार्यक्रम में एसडीएम पांडे ने कहा कि पर्यटन नगरी रानीखेत का इतिहास हमेशा गौरवशाली रहा है. यहां के लोगों ने सेना, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट को एसडीएम पांडे ने स्मृति और शॉल पहनाकर सम्मानित किया.

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का समापन.

मैराथन दौड़ का आयोजन

इससे पहले सुबह 10 बजे एसडीएम पांडे ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. मैराथन दौड़ कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर डाकघर माल रोड और झूलादेवी मंदिर से होते हुये कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई थी. जिसमें कुल 191 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा कई और खेलों कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

खेल प्रतियोगिताओं में विजय रहे प्रतिभागियों एसडीएम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और शहर के गणमान्य लोगों ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन के दिन आर्कषण का मुख्य केन्द्र हॉट एयर बैलून रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.