ETV Bharat / state

भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव खूंट के मंदिर में चोरी, गोलू देवता का चढ़ावा उड़ाया - Theft in Golu Devta temple

खूंट गांव (Theft in Khoont village) में चोरों ने मंदिर में सेंध लगाई है. चोर गोलू देवता के मंदिर के गुल्लक को तोड़कर हज़ारों की नकदी (Theft in Golu Devtas temple) उड़ा ले गये.

Etv Bharat
खूूंट गांव में चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:53 PM IST

अल्मोड़ा : नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जहां लोग भक्ति में डूबे हैं, वहीं खूंट गांव में चोरों ने मंदिर में चोरी (Theft in Khunt village) की वारदात को अंजाम दिया है. भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के पैतृक गांव 'खूंट' में देर रात चोर गांव के स्थानीय गोलू देवता के मंदिर का गुल्लक तोड़कर हज़ारों की नकदी (Theft in Golu Devtas temple) उड़ा ले गये.

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर खूंट गांव के गोलू देवता के मंदिर से चोर गुल्लक तोड़ कर चढ़ावे की नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह पुजारी ने देखा कि मंदिर के गुल्लक का ताला टूटा है. गुल्लक की सारी नकदी गायब है. जिसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये चोरी होने की बात कही.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड से जुड़ा वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, वीडियो बनाने की होड़

स्थानीय निवासी शंकर भोज ने बताया गांव के मंदिरों में पहले भी 4 बार चोरी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बाहरी फेरी वालों पर चोरी का शक जताया है. ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाते हुए फेरी वालों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही गांव में प्रवेश देने की मांग की है.

कौन थे गोविंद बल्लभ पंत: पंडित गोविंद बल्लभ पन्त या जीबी पन्त (जन्म 1 सितम्बर 1887- 7 मार्च 1961) प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और वरिष्ठ भारतीय राजनेता थे. वे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृहमंत्री थे. सन 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म अल्मोड़ा के खूंट गांव में हुआ था.

अल्मोड़ा : नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जहां लोग भक्ति में डूबे हैं, वहीं खूंट गांव में चोरों ने मंदिर में चोरी (Theft in Khunt village) की वारदात को अंजाम दिया है. भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के पैतृक गांव 'खूंट' में देर रात चोर गांव के स्थानीय गोलू देवता के मंदिर का गुल्लक तोड़कर हज़ारों की नकदी (Theft in Golu Devtas temple) उड़ा ले गये.

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर खूंट गांव के गोलू देवता के मंदिर से चोर गुल्लक तोड़ कर चढ़ावे की नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह पुजारी ने देखा कि मंदिर के गुल्लक का ताला टूटा है. गुल्लक की सारी नकदी गायब है. जिसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने 20 से 25 हजार रुपये चोरी होने की बात कही.
पढे़ं- अंकिता हत्याकांड से जुड़ा वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, वीडियो बनाने की होड़

स्थानीय निवासी शंकर भोज ने बताया गांव के मंदिरों में पहले भी 4 बार चोरी हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बाहरी फेरी वालों पर चोरी का शक जताया है. ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाते हुए फेरी वालों को आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही गांव में प्रवेश देने की मांग की है.

कौन थे गोविंद बल्लभ पंत: पंडित गोविंद बल्लभ पन्त या जीबी पन्त (जन्म 1 सितम्बर 1887- 7 मार्च 1961) प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और वरिष्ठ भारतीय राजनेता थे. वे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृहमंत्री थे. सन 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म अल्मोड़ा के खूंट गांव में हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.