ETV Bharat / state

घोषणा के 20 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान? - Government of Uttarakhand

कारगिल युद्ध के शहीद मोहन सिंह बिष्ट के गांव खड़ाऊं को मोटर मार्ग से जोड़ने की सरकारी घोषणा 20 वर्ष बाद भी अधूरी है.

Someshwar
शहीद मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर की गई सड़क की घोषणा 20 साल बाद भी नहीं हो सकी पूरी
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:54 PM IST

सोमेश्वर: कारगिल युद्ध के शहीद मोहन सिंह बिष्ट के गांव खड़ाऊं को मोटर मार्ग से जोड़ने की सरकारी घोषणा 20 वर्ष बाद भी अधूरी है. पूर्व में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से कई बार शहीद के नाम पर की गई घोषणा को पूरा करने की मांग की है, लेकिन फिर भी कोई सकारात्मक कार्यवाई नही हो रही है. शहीद के नाम पर बन रही सड़क की बदहाली को ग्रामीणों ने शहीदों का अपमान बताया है.

घोषणा के 20 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

बता दें कि कारगिल युद्ध में ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊ के वीर सैनिक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए शहीद हुए थे. जिनकी स्मृति में खड़ाऊं गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए ममरछीना-खड़ाऊं-बसौली मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि 20 वर्ष बीतने के बाद भी शहीद मोहन सिंह बिष्ट के गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने की घोषणा पूरी नहीं हो सकी है.

वहीं, ममरछीना से सड़क का 4 किलोमीटर कटान करने और इसमें 1 किलोमीटर डामरीकरण करने के बाद विभाग ने सड़क को पूरा करने की दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है. हालात यह है कि इस सड़क में 1 किलोमीटर हिस्से में जो डामरीकरण किया गया था, वह भी गड्ढों में तब्दील हो चुका है, तथा खड़ाऊं गांव को बसौली से जोड़ने का कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. चुराड़ी गांव तक 4 किलोमीटर सड़क का कटान हो चुका है. जबकि, डेढ़ किलोमीटर सड़क का कटान होना अभी बाकी है. इसके अलावा डामरीकरण, सुरक्षा दीवारें, जल निकासी की नालियां और कलमठों का निर्माण ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

शहीद के गांव के लिए की गई घोषणा को पूरा करने के लिए गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह बिष्ट तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को अनेक बार पत्र भी भेजे जा चुके हैं. ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष और खड़ाऊं के ग्राम प्रधान वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि वह इस सड़क को पूरा करने की मांग को लेकर बीडीसी की बैठक में भी कई बार मामला उठा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है, तथा विभागीय अधिकारी बजट का रोना रोकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.

पढ़े- ...जब थाने के आगे बैठकर 'निगरानी' करने लगा गुलदार

बताते चलें कि शहीद मोहन सिंह बिष्ट का परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है, जहां उनकी 3 पुत्रियां और एक पुत्र अपनी माता के साथ रहते हैं. जब भी वह गांव पहुंचते हैं तो उन्हें अपने पिता के नाम पर की गई घोषणा के पूर्ण नहीं होने पर ठेस पहुंचती है. ग्रामीणों ने शहीद मोहन सिंह की स्मृति में गांव में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी शासन प्रशासन को पत्र लिखे, लेकिन इस पर भी आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी है.

सोमेश्वर: कारगिल युद्ध के शहीद मोहन सिंह बिष्ट के गांव खड़ाऊं को मोटर मार्ग से जोड़ने की सरकारी घोषणा 20 वर्ष बाद भी अधूरी है. पूर्व में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से कई बार शहीद के नाम पर की गई घोषणा को पूरा करने की मांग की है, लेकिन फिर भी कोई सकारात्मक कार्यवाई नही हो रही है. शहीद के नाम पर बन रही सड़क की बदहाली को ग्रामीणों ने शहीदों का अपमान बताया है.

घोषणा के 20 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

बता दें कि कारगिल युद्ध में ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊ के वीर सैनिक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए शहीद हुए थे. जिनकी स्मृति में खड़ाऊं गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए ममरछीना-खड़ाऊं-बसौली मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणा सरकार द्वारा की गई थी, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि 20 वर्ष बीतने के बाद भी शहीद मोहन सिंह बिष्ट के गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने की घोषणा पूरी नहीं हो सकी है.

वहीं, ममरछीना से सड़क का 4 किलोमीटर कटान करने और इसमें 1 किलोमीटर डामरीकरण करने के बाद विभाग ने सड़क को पूरा करने की दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है. हालात यह है कि इस सड़क में 1 किलोमीटर हिस्से में जो डामरीकरण किया गया था, वह भी गड्ढों में तब्दील हो चुका है, तथा खड़ाऊं गांव को बसौली से जोड़ने का कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. चुराड़ी गांव तक 4 किलोमीटर सड़क का कटान हो चुका है. जबकि, डेढ़ किलोमीटर सड़क का कटान होना अभी बाकी है. इसके अलावा डामरीकरण, सुरक्षा दीवारें, जल निकासी की नालियां और कलमठों का निर्माण ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है.

पढ़े- जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

शहीद के गांव के लिए की गई घोषणा को पूरा करने के लिए गांव के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह बिष्ट तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन को अनेक बार पत्र भी भेजे जा चुके हैं. ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष और खड़ाऊं के ग्राम प्रधान वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि वह इस सड़क को पूरा करने की मांग को लेकर बीडीसी की बैठक में भी कई बार मामला उठा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है, तथा विभागीय अधिकारी बजट का रोना रोकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.

पढ़े- ...जब थाने के आगे बैठकर 'निगरानी' करने लगा गुलदार

बताते चलें कि शहीद मोहन सिंह बिष्ट का परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है, जहां उनकी 3 पुत्रियां और एक पुत्र अपनी माता के साथ रहते हैं. जब भी वह गांव पहुंचते हैं तो उन्हें अपने पिता के नाम पर की गई घोषणा के पूर्ण नहीं होने पर ठेस पहुंचती है. ग्रामीणों ने शहीद मोहन सिंह की स्मृति में गांव में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी शासन प्रशासन को पत्र लिखे, लेकिन इस पर भी आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.