अल्मोड़ाः सल्ट ब्लॉक के मरचूला के पास रामगंगा नदी को जबरदस्ती पार करना तीन युवकों को भारी पड़ गया. उन्होंने थार नदी में तो उतार दी, लेकिन पार नहीं कर पाए. इतना ही नहीं तीनों वाहन समेत नदी के तेज बहाव में बहने लगे. आस पास के लोगों ने वाहन को बहता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद राजस्व पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर तीनों युवकों की जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले दलीप रावत, मोहन रावत और विक्रम सिंह अपने थार वाहन से मरचूला की तरफ घूमने आए थे. यहां मौज मस्ती करते हुए उन्होंने थार को रामगंगा नदी में उतार दिया और नदी को पार करने की कोशिश करने लगे. इसी बीच वाहन नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा. थोड़ी दूर जाकर वाहन एक पत्थर से टकराकर रुक गया.
ये भी पढ़ेंः सांकरी जखोल मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, शिक्षक की मौत
आस पास के लोगों ने देखा कि वाहन में सवार तीन लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में आनन फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके राजस्व पुलिस अपने साथ तीन स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंची. वहीं, टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वाहन के शीशे तोड़कर तीनों को बाहर निकाला. जबकि, एक घंटे तक तीनों युवक थार में फंसे रहे. उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
बताया जा रहा है कि वर्तमान में तीनों युवक दिल्ली और हरियाणा में नौकरी करते हैं. वहीं, घटना के कुछ देर बाद रेगुलर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने थार को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद रामनगर से क्रेन मंगवाकर थार को बाहर निकाला गया. राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष साह ने बताया कि तीनों युवक सुरक्षित हैं.