ETV Bharat / state

रानीखेत में मिला कोरोना संदिग्ध, आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती - coronavirus updates

उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, रानीखेत में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है. प्रशासन ने उसे राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया है.

Ranikhet corona news
Ranikhet corona news
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:11 PM IST

रानीखेत: अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना संक्रमण के चलते सील किये गये क्षेत्र में एक युवक में कोरोना के लक्षण मिले. युवक को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का स्वैप सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के 37 मरीज सामने आ चुके हैं.

रानीखेत के कुरेशियन मोहल्ले में दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद एक युवक में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. कुरेशियन मोहल्ले में ही कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है, जिस आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए है.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या पहुंची 37, सात मरीज ठीक भी हुए

इसके साथ ही इन मोहल्लों में लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित जांच कर रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केके पांडे के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है. युवक बिहार निवासी बताया जा रहा है.

उत्तराखंड में अबतक 37 मामले

गौर हो कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 11439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 1306 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई है. वहीं, हरिद्वार में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी तक सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.

रानीखेत: अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना संक्रमण के चलते सील किये गये क्षेत्र में एक युवक में कोरोना के लक्षण मिले. युवक को राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का स्वैप सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के 37 मरीज सामने आ चुके हैं.

रानीखेत के कुरेशियन मोहल्ले में दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद एक युवक में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. कुरेशियन मोहल्ले में ही कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है, जिस आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. जिसके बाद से पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए है.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में मरीजों की संख्या पहुंची 37, सात मरीज ठीक भी हुए

इसके साथ ही इन मोहल्लों में लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित जांच कर रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केके पांडे के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है. युवक बिहार निवासी बताया जा रहा है.

उत्तराखंड में अबतक 37 मामले

गौर हो कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 11439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 1306 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई है. वहीं, हरिद्वार में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी तक सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.