ETV Bharat / state

सोमेश्वर: प्रधान संगठन ने की बैठक, प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

ताकुला ब्लॉक के पंचायत घर में ग्राम प्रधान संगठन की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने प्रशासन पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है.

someshwar
ग्राम प्रधान संगठन ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:18 AM IST

सोमेश्वर: ताकुला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने पंचायत घर में एक बैठक की. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से लगातार ताकुला और बसौली क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों की उपेक्षा की जा रही है. इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी उठाया. ग्राम प्रधानों का कहना है कि अगर इन समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र नहीं हुआ तो सभी ग्राम प्रधान ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन करने को विवश होंगे.

ग्राम प्रधान संगठन ने की बैठक

दरअसल ताकुला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आम बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मनरेगा के तहत जो कार्य हो रहे हैं, उनमें कनिष्ठ अभियंता की ओर से मापन नहीं किए जाने और कार्यों का समय से आकलन नहीं करने को लेकर रोष जताया. इसके अलावा शासन-प्रशासन पर ताकुला-बसोली क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें: राम का नाम भाजपा की संपत्ति नहीं, राम मंदिर बीजेपी का पेटेंट नहीं : उमा भारती

संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय ग्रामीण पॉलीटेक्निक ताकुला वर्तमान में बंदी की कगार पर पहुंच गया है. उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को बने करीब 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण नहीं किया गया है. वहीं, बसोली-नाई-ढौल मोटर मार्ग पर पुल का निर्माण आज तक नहीं कराया जा सका है. इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को बारिश के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा, CM त्रिवेंद्र ने पंचायतों को ट्रांसफर किए 143 करोड़ की राशि

अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र की इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो प्रधान संगठन के लोग ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी कर व्यापक आंदोलन करेंगे. वहीं, ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में संगठन अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा उपाध्यक्ष भगवत सिंह कार्की, कोषाध्यक्ष दीप नारायण भाकुनी समेत अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे.

सोमेश्वर: ताकुला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने पंचायत घर में एक बैठक की. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से लगातार ताकुला और बसौली क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों की उपेक्षा की जा रही है. इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी उठाया. ग्राम प्रधानों का कहना है कि अगर इन समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र नहीं हुआ तो सभी ग्राम प्रधान ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी कर आंदोलन करने को विवश होंगे.

ग्राम प्रधान संगठन ने की बैठक

दरअसल ताकुला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आम बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मनरेगा के तहत जो कार्य हो रहे हैं, उनमें कनिष्ठ अभियंता की ओर से मापन नहीं किए जाने और कार्यों का समय से आकलन नहीं करने को लेकर रोष जताया. इसके अलावा शासन-प्रशासन पर ताकुला-बसोली क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें: राम का नाम भाजपा की संपत्ति नहीं, राम मंदिर बीजेपी का पेटेंट नहीं : उमा भारती

संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय ग्रामीण पॉलीटेक्निक ताकुला वर्तमान में बंदी की कगार पर पहुंच गया है. उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को बने करीब 10 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण नहीं किया गया है. वहीं, बसोली-नाई-ढौल मोटर मार्ग पर पुल का निर्माण आज तक नहीं कराया जा सका है. इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को बारिश के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा, CM त्रिवेंद्र ने पंचायतों को ट्रांसफर किए 143 करोड़ की राशि

अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र की इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो प्रधान संगठन के लोग ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी कर व्यापक आंदोलन करेंगे. वहीं, ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में संगठन अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा उपाध्यक्ष भगवत सिंह कार्की, कोषाध्यक्ष दीप नारायण भाकुनी समेत अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.