ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः ग्रामीणों ने शराब पर लगाया प्रतिबंध, बिक्री पर लगेगा ₹ 25 हजार का जुर्माना - अल्मोड़ा पुलिस

सैनार गांव के लोगों ने शराब बेचने वालों के खिलाफ 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है. साथ ही उसे छह महीने के लिए गांव से बेदखल करने की बात भी कही है.

almora news
sainar villagers
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:30 PM IST

अल्मोड़ाः हवालबाग विकासखंड के सैनार गांव में नशे की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने एक पहल की शुरुआत की है. यहां ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब बंदी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है. इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही उसे छह महीने के लिए गांव से बेदखल भी कर दिया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

दरअसल, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगे सैनार गांव में ग्राम पंचायत के गठन के बाद गुरुवार को पहली खुली बैठक हुई. जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और शराब बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने और सर्वसम्मति से शराब बंदी का प्रस्ताव पास किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि गांव में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए.

ये भी पढ़ेंः अब पलायन रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार करेगी माइग्रेशन मिटीगेशन फंड प्लान पर काम

ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि महानगरों के बाद नशे का कारोबार अब गांव में भी पांव पसार रहा है. जिसके चलते नई युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है. उन्होंने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. ग्रामीण भी उत्सुकता के साथ इस पहल से जुड़ रहे हैं.

अल्मोड़ाः हवालबाग विकासखंड के सैनार गांव में नशे की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने एक पहल की शुरुआत की है. यहां ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब बंदी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है. इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही उसे छह महीने के लिए गांव से बेदखल भी कर दिया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

दरअसल, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगे सैनार गांव में ग्राम पंचायत के गठन के बाद गुरुवार को पहली खुली बैठक हुई. जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और शराब बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने और सर्वसम्मति से शराब बंदी का प्रस्ताव पास किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि गांव में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए.

ये भी पढ़ेंः अब पलायन रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार करेगी माइग्रेशन मिटीगेशन फंड प्लान पर काम

ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि महानगरों के बाद नशे का कारोबार अब गांव में भी पांव पसार रहा है. जिसके चलते नई युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है. उन्होंने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. ग्रामीण भी उत्सुकता के साथ इस पहल से जुड़ रहे हैं.

Intro:हवालबाग विकासखंड के सैनार गांव में नशे की रोकथाम के लिए ग्रामीण व युवा खुलकर सामने आए है। यहां ग्राम पंचायत की खुली बैठक में शराब बंदी का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है।  प्रस्ताव में ग्रामीणों ने यह तय किया कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचते पकड़ा गया तो उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही उसे छह महीने के लिए गांव से बेदखल भी कर दिया जाएगा।ग्रामीणों की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।

Body:जिला मुख्यालय से लगे सैनार गांव में ग्राम पंचायत के गठन के बाद गुरुवार को पहली खुली बैठक हुई। जिसमें युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा शराब बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने को लेकर सर्वसम्मति से शराब बंदी का प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा गांव में शराब की ब्रिकी की गई तो 25 हजार रुपये का जुर्माना तथा संबंधित व्यक्ति को 6 माह के लिए गांव से बेदखल​ कर दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि बड़े महानगरों के बाद अब नशा धीरे—धीरे गांव में पांव पसार रहा है जिसके चलते आज नई युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है। उन्होंन बताया कि नशे की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। 
ग्रामीण भी उत्सुकता के साथ इस पहल से जुड़ रहे है। यही नहीं गांव का युवा वर्ग भी इसके लिए खुलकर सामने आया है। 
इसके अलावा बैठक में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित जानकारियां दी गई।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.