अल्मोड़ा: जिले में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. जिसके लिए अल्मोड़ा पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. जिसमें महिलाओं की बाइक रैली, रक्त दान शिविर और जागरुकता कार्यक्रम शामिल है.
अल्मोड़ा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 2019 में पूरे उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अल्मोड़ा जिले की स्थिति काफी बेहतर रही है. उन्होंने बताया 2019 में उत्तराखंड में हुए सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े जारी हो चुके हैं. जिसमें अल्मोड़ा जिले में सबसे कम सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. यहां सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों की संख्या काफी रही है, जोकि अल्मोड़ावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.
पढ़ें-महिलाओं ने बुजुर्ग को बातों में उलझाकर काटी जेब, 2.40 लाख लेकर हुई चंपत
अल्मोड़ा एसएसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जानकारी देते हुये बताया कि 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का उद्घाटन महिलाओं की बाइक रैली के साथ होगा. इसके अलावा रक्त दान शिविर समेत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे हफ्तेभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.