अल्मोड़ा: देश की राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड की झांकी मानसखंड शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची. चौघानपाटा से इस झांकी काे जिले के दूसरे स्थानों के लिए रवाना किया गया. उत्तराखंड की यह सुंदर झांकी 25 अप्रैल तक जिले के विभिन्न स्थानों में लोगों के अवलोकनार्थ रहेगी. इस दौरान इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
अल्मोड़ा पहुंची मानसखंड झांकी: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में परेड के दौरान विभिन्न प्रदेशों की झांकियां निकाली जाती हैं, जो अपने क्षेत्र की कला, संगीत व संस्कृति को दर्शाती हैं. इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी में विभिन्न प्रदेशों की झांकियां निकाली गई. इसमें उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद सरकार की ओर से इस झांकी को प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कराए जाने का निर्णय लिया गया, ताकि लोग इस झांकी को करीब से देख सकें और उसका अवलोकन कर अपनी संस्कृति को पहचानें और उसे आत्मसात करें.
25 अप्रैल तक अल्मोड़ा भ्रमण करेगी झांकी: शुक्रवार को उत्तराखंड की झांकी मानसखंड अल्मोड़ा पहुंची. चौघानपाटा में पहुंचते ही प्रशासन के अधिकारियों सहित पालिकाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों ने झांकी का स्वागत किया. इस दौरान सभी ने उत्तराखंड की बनाई झांकी को करीब से निहारा और उसकी सराहना करते हुए अपने मोबाइल में फोटो भी उतारे. उत्तराखंड की यह झांकी 25 अप्रैल तक जिले के विभिन्न स्थानों में लोगों के दर्शनार्थ रहेगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश भर में प्रदर्शित की जाएगी मानसखंड झांकी, सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस मौके पर झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है. यह राज्यवासियों के लिए तथा देवभूमि उत्तराखंड के लिये गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मंदिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा राज्य के पशु व पक्षी सहित छोलिया नृत्य का समावेश किया गया है. उन्होंने झांकी को बनाने वाले शिल्पियों की सराहना करते हुए बधाई दी. इस मौके पर एडीएम सीएस मर्तोलिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, आनंद बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे.