रानीखेत: नगर में रानीखेत महोत्सव के तहत सेना के नरसिंह मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. कार्यक्रम में बेबी शो, फैंसी ड्रेस तथा लोक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: पार्टी विरोधी गतिविधियों पर BJP की कार्रवाई, अब तक 90 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
वहीं, गुरुवार देर रात को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमें लोक गायक किशन महिपाल, माया उपाध्याय, संकल्प खेतवाल ने अपने गीतों से समा बांध दिया. जबकि, पवन पहाड़ी ने किस्सों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
यह भी पढ़ें-सोनिया और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस मुखर, बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर
किशन महिपाल ने फ्योलाडिया त्वें देखिम ओढ़ी यो मन मा और माया तेरो मेरो साथ छयो पेला जनम.. गीत पर दर्शक जमकर थिरके. वहीं, संकल्प खेतवाल ने भी माठू माठ हिट छोरी तेरी गागर छलकेली सहित गढ़वाली गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी.
यह भी पढ़ें-राज्य में बढ़ रही मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं, क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें
इस महोत्सव के तहत रानीखेत क्लब में लखनऊ में रक्षा संपदा निदेशक के पद पर कार्यरत डीएन यादव की पुस्तक हिन्दुस्तान की डायरी रानीखेत को समर्पित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त ले जनरल एमसी भंडारी ने बच्चों से मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ने की बात कही.