अल्मोड़ा: पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों से ऑडिशन कराए जाने के खिलाफ कलाकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है. कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के कलाकार ऑडिशन के खिलाफ अल्मोड़ा में क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. इस दौरान कलाकारों ने सरकार एवं सूचना निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी कलाकारों को अपना समर्थन दिया है.
लोक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ अल्मोड़ा के गांधी पार्क में लोक कलाकारों ने ऑडिशन के खिलाफ जमकर विरोध जताया. इस मौके पर कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के महासचिव गोपाल चम्याल ने कहा कि सरकार के सूचना निदेशालय द्वारा जो सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार पहले से पंजीकृत हैं, उन्हें ऑडिशन के लिए कहा जा रहा है, जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' के अपमान का आरोप, जांच के आदेश
इसके खिलाफ प्रदेश के कलाकार पहले ही सूचना निदेशालय को अपना विरोध जता चुके हैं. लेकिन सूचना निदेशक की हठधर्मिता के कारण अब कलाकार क्रमिक अनशन करने को बाध्य हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में लोक सांस्कृतिक कलाकारों का हो रहा है ऑडिशन, ये है वजह