अल्मोड़ा: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रुपये उत्पाद शुल्क में बढ़ोत्तरी के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी दहन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बढ़े हुए तेल के दाम वापस लेने की मांग की. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी है, गरीबों के हित में सरकार का कोई भी फैसला नहीं होता.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में उत्पाद शुल्क बढ़ोत्तरी करना साफ प्रदर्शित करता है कि इस सरकार का आम जनता से कुछ भी लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें-अवैध पोल्ट्री फार्म से बीमारियों का खतरा, ग्रामीणों ने किया विरोध
उन्होंने कहा कि बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, मूल्य बढ़ोत्तरी इस सरकार के पतन का कारण बनेगी. आम आदमी अब इस सरकार के जनविरोधी फैसलों से परेशान हो चुका है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के मूल्य कम नहीं किये तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी.