ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर की प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद - Corona cases in Almora

अल्मोड़ा में अब तक 2439 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 2313 स्वस्थ्य हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मामले 113 हैं. वहीं, अब तक जनपद में 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

professor-found-corona-positive-of-almora-ssj-campus
अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर की प्रोफेसर पाई गई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 8:13 PM IST

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में एक बार फिर से कोरोना के मामलो में उछाल आने लगा है. अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर में कार्यरत हिंदी विभाग में एक सहायक प्रोफेसर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद परिसर को तीन दिनों के लिए एहतिहातन बंद कर दिया गया है. हिंदी विभाग के प्राध्यापकों को सेल्फ क्वारन्टीन के लिए भेजा गया है.

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक महिला बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईव हैं. उन्हें बेस स्थित कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा एहतियातन पूरे परिसर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. तीन दिनों तक पूरे कॉलेज परिसर को कोविड के नियमों के तहत लगातार सैनिटाइज किया जाएगा.

अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर की प्रोफेसर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें- चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ

वहीं, कॉलेज के कुलपति नरेंद्र भंडारी ने परिसर के सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा अगर किसी को कोविड-19 के लक्षणों का आभास हो तो वे एहतियात बरतते हुए तत्काल अस्पताल में अपनी को जांच करवाएं. हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों को भी सेल्फ क्वारन्टीन में भेजा गया है. बता दें अल्मोड़ा में अब तक 2439 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 2313 स्वस्थ्य हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मामले 113 हैं. वहीं, अब तक जनपद में 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में एक बार फिर से कोरोना के मामलो में उछाल आने लगा है. अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर में कार्यरत हिंदी विभाग में एक सहायक प्रोफेसर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद परिसर को तीन दिनों के लिए एहतिहातन बंद कर दिया गया है. हिंदी विभाग के प्राध्यापकों को सेल्फ क्वारन्टीन के लिए भेजा गया है.

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक महिला बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईव हैं. उन्हें बेस स्थित कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा एहतियातन पूरे परिसर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. तीन दिनों तक पूरे कॉलेज परिसर को कोविड के नियमों के तहत लगातार सैनिटाइज किया जाएगा.

अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर की प्रोफेसर पाई गई कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें- चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी चुनी गईं डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ

वहीं, कॉलेज के कुलपति नरेंद्र भंडारी ने परिसर के सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा अगर किसी को कोविड-19 के लक्षणों का आभास हो तो वे एहतियात बरतते हुए तत्काल अस्पताल में अपनी को जांच करवाएं. हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों को भी सेल्फ क्वारन्टीन में भेजा गया है. बता दें अल्मोड़ा में अब तक 2439 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 2313 स्वस्थ्य हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मामले 113 हैं. वहीं, अब तक जनपद में 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.