सोमेश्वर: युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले प्रांतीय रक्षक दल (Prantiya Rakshak Dal) के जवानों को जनवरी माह 2021 से काम पर नहीं बुलाया गया है. जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. सोमेश्वर के पीआरडी संगठन ने सीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र रोजगार दिए जाने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि, प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को पिछले 7 माह से ड्यूटी पर नहीं बुलाया गया है. जिससे वह बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. सोमेश्वर और ताकुला के 12 से अधिक पीआरडी जवानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ड्यूटी दिलाये जाने की गुहार लगाई है.
पीआरडी जवानों का कहना है कि जनवरी माह 2021 से उन्हें एक दिन का रोजगार भी नहीं दिया गया. जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. उनको कोरोना काल में भी कार्य नहीं मिलने से अब परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है.
संगठन के संरक्षक नंद राम का कहना है कि जिले के अन्य तहसील और ब्लॉक में पीआरडी जवानों को लगातार कार्य दिया जा रहा है. लेकिन ताकुला विकासखंड में जो जवान पिछले कई वर्षों से ड्यूटी कर रहे थे वह 7 माह से बेरोजगारी पर हैं. सदस्यों ने शासन प्रशासन से अतिशीघ्र उन्हें ड्यूटी पर रखने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर वह आंदोलन की राह पकड़ने को विवश होंगे.
ज्ञापन भेजने वाले पीआरडी जवानों में नंद राम, दीवान राम, किशन राम, सुंदर राम, दीवान सिंह, अनिल लोहनी, संतोष लोहनी, विनोद राम, प्रकाश गिरी, रेखा जोशी, बंदना सैजारी, विनोद लोहनी, हेम लोहनी, आनंद कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित
ताकुला ब्लॉक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिव सिंह ने फोन पर बताया कि शासन से बजट नहीं मिलने के कारण ताकुला ब्लॉक के 13 पीआरडी जवानों को ड्यूटी उपलब्ध नहीं की जा सकी. शासन से बजट आने पर सभी जवानों को काम पर बुलाया जाएगा.