अल्मोड़ा: अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का विरोध जारी है. अग्निपथ भर्ती के विरोध में आज अल्मोड़ा के युवा संगठनों ने अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक तिरंगा यात्रा (protest of Agneepath scheme in Almora) निकालने का कार्यक्रम तय किया, लेकिन यात्रा की अनुमति नहीं नहीं होने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस ने युवाओं को अल्मोड़ा के लोधिया बैरियर पर रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवाओं ने रोड पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की.
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के विरोध में युवा क्रांति समिति ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक होनी थी, लेकिन अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस ने लोधिया पुलिस बैरियर के पास यात्रा को रोक लिया. जिसके कारण युवाओं और पुलिस-प्रशासन के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई.
पढे़ं- 30 जून को धामी सरकार 2.0 के 100 दिन, कांग्रेस का तंज- ये तो ट्रेलर था, पिक्चर क्या होगी?
इस दौरान युवा क्रांति समिति से जुड़े कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए लोगों को पुलिस बस में बैठाकर पांडेखोला बाईपास ले गई. जहां युवाओं को छोड़ दिया गया. उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया यात्रा लोधिया बैरियर तक गई. अनुमति नहीं होने के कारण इस यात्रा को रोका गया है.