रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. तीनों तहसीलों के 1,431 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,117 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. कुल 279 युवाओं ने दौड़ में सफलता हासिल की.
बता दें कि भर्ती रैली में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के युवाओं को शामिल होने का मौका मिल रहा है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसील के युवाओं की भर्ती की गई. सेना के सोमनाथ मैदान में सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. गेट पर आवेदन पत्र तथा प्रमाण पत्रों की जांच की गई.
बुधवार को 1,117 युवकों ने दौड़ लगाई. इसमें 279 युवाओं को सफलता मिली. भर्ती अधिकारी कर्नल भास्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली में सेना के अधिकारी व जवान सहयोग कर रहे हैं. शांति पूर्ण ढंग से भर्ती आयोजित की जा रही है. तहसीलवार भर्ती होने से व्यवस्थित ढंग से भर्ती हो रही है. प्रशासन द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी.