ETV Bharat / state

सेना भर्ती रैली में 1,117 युवाओं ने आजमाई किस्मत, 279 युवा दौड़ में सफल

सोमनाथ मैदान में सेना भर्ती रैली में डीडीहाट, कनालीछीना और देवलथल के 1,117 युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई.

Open Army recruitment rally at Somnath ground
सेना भर्ती रैली में 1,117 युवाओं ने आजमाई किस्मत
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:56 PM IST

रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. तीनों तहसीलों के 1,431 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,117 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. कुल 279 युवाओं ने दौड़ में सफलता हासिल की.

Open Army recruitment rally at Somnath ground
युवाओं ने आजमाई किस्मत

बता दें कि भर्ती रैली में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के युवाओं को शामिल होने का मौका मिल रहा है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसील के युवाओं की भर्ती की गई. सेना के सोमनाथ मैदान में सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. गेट पर आवेदन पत्र तथा प्रमाण पत्रों की जांच की गई.

Open Army recruitment rally at Somnath ground
शारीरिक परीक्षण करते जवान.

पढ़ें- महाकुंभ: दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, ऑटोमेटिक व्हील चेयर से कर पाएंगे गंगा स्नान

बुधवार को 1,117 युवकों ने दौड़ लगाई. इसमें 279 युवाओं को सफलता मिली. भर्ती अधिकारी कर्नल भास्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली में सेना के अधिकारी व जवान सहयोग कर रहे हैं. शांति पूर्ण ढंग से भर्ती आयोजित की जा रही है. तहसीलवार भर्ती होने से व्यवस्थित ढंग से भर्ती हो रही है. प्रशासन द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी.

रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में सेना की खुली भर्ती रैली जारी है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई. तीनों तहसीलों के 1,431 युवाओं ने भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1,117 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. कुल 279 युवाओं ने दौड़ में सफलता हासिल की.

Open Army recruitment rally at Somnath ground
युवाओं ने आजमाई किस्मत

बता दें कि भर्ती रैली में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के युवाओं को शामिल होने का मौका मिल रहा है. बुधवार को डीडीहाट, कनालीछीना तथा देवलथल तहसील के युवाओं की भर्ती की गई. सेना के सोमनाथ मैदान में सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. गेट पर आवेदन पत्र तथा प्रमाण पत्रों की जांच की गई.

Open Army recruitment rally at Somnath ground
शारीरिक परीक्षण करते जवान.

पढ़ें- महाकुंभ: दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, ऑटोमेटिक व्हील चेयर से कर पाएंगे गंगा स्नान

बुधवार को 1,117 युवकों ने दौड़ लगाई. इसमें 279 युवाओं को सफलता मिली. भर्ती अधिकारी कर्नल भास्कर तोमर ने बताया कि भर्ती रैली में सेना के अधिकारी व जवान सहयोग कर रहे हैं. शांति पूर्ण ढंग से भर्ती आयोजित की जा रही है. तहसीलवार भर्ती होने से व्यवस्थित ढंग से भर्ती हो रही है. प्रशासन द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.