अल्मोड़ा: भनोली तहसील के आरतोला में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. पाले के कारण एक मैक्स वाहन फिसलकर पहाड़ी से जा टकराया. इस दौरान मैक्स में सवार नौ यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि मैक्स हरिद्वार से धारचूला जा रहा था. इस हादसे में वाहन चालक खड़क सिंह समेत 9 लोग घायल हो गए. जिनके नाम लक्ष्मी सावंत, केशव दत्त, आन सिंह, भान सिंह, चंद्रा सोन, गणेश सिंह, थीण देवी और लीला देवी है.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.