ETV Bharat / state

पाले के कारण फिसला यात्री वाहन, हादसे में बाल-बाल बची 9 जिंदगियां - हासदे में 9 लोग घायल

इस हादसे में मैक्स में सवार नौ यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पाले के कारण फिसला यात्री वाहन
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:36 PM IST

अल्मोड़ा: भनोली तहसील के आरतोला में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. पाले के कारण एक मैक्स वाहन फिसलकर पहाड़ी से जा टकराया. इस दौरान मैक्स में सवार नौ यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पढे़ं- मसूरी: कैम्पटी फॉल में विद्धुत आपूर्ति ठप होने से बढ़ी लोगों की तकलीफें, मोमबत्ती के सहारे पठन-पाठन कर रहे बच्चे

बताया जा रहा है कि मैक्स हरिद्वार से धारचूला जा रहा था. इस हादसे में वाहन चालक खड़क सिंह समेत 9 लोग घायल हो गए. जिनके नाम लक्ष्मी सावंत, केशव दत्त, आन सिंह, भान सिंह, चंद्रा सोन, गणेश सिंह, थीण देवी और लीला देवी है.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

अल्मोड़ा: भनोली तहसील के आरतोला में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. पाले के कारण एक मैक्स वाहन फिसलकर पहाड़ी से जा टकराया. इस दौरान मैक्स में सवार नौ यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही वाहन सड़क के दूसरे किनारे पर टकराया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पढे़ं- मसूरी: कैम्पटी फॉल में विद्धुत आपूर्ति ठप होने से बढ़ी लोगों की तकलीफें, मोमबत्ती के सहारे पठन-पाठन कर रहे बच्चे

बताया जा रहा है कि मैक्स हरिद्वार से धारचूला जा रहा था. इस हादसे में वाहन चालक खड़क सिंह समेत 9 लोग घायल हो गए. जिनके नाम लक्ष्मी सावंत, केशव दत्त, आन सिंह, भान सिंह, चंद्रा सोन, गणेश सिंह, थीण देवी और लीला देवी है.

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

स्लग-बर्फवारी से दिक्कत
रिपोर्ट-लक्ष्मण राणा-चमोली
एंकर-
चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली-मंडल-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर कांचुलाखर्क में करीब दो फीट तक बर्फ जमी होने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है,साथ ही  जोशीमठ-औली मोटर मार्ग भी कवांण बैंड से आगे सडक पर बर्फ जमने से अवरुद्घ पड़ा हुआ है। जिससे पर्यटक तीन किलोमीटर पैदल चलकर औली पहुंच रहे हैं। वहीं, दूरस्थ गांवों में अभी भी पैदल मार्गों पर बर्फ जमी होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, पगना, रामणी, कनोल, सुतोल के साथ ही गैरसैंण, देवाल, नारायणबगड़ क्षेत्र के गांवों में भी बर्फ जमी होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कनोल गांव के राजेंद्र सिंह का कहना है कि गांव में बर्फ जमी होने से मवेशियों को हरे चारे की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण जरुरी सामग्री लेने के लिए बर्फ से पटे रास्तो से जाने को मजबूर हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंंता धन सिंह रावत का कहना है, कि मौसम सामान्य होने के बाद सड़कों को खोलने का काम शुरु कर दिया है। जल्द ही सड़कों से बर्फ पूरी तरह से हटा दी जाएगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.