अल्मोड़ा: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने शनिवार को अल्मोड़ा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने विभागों की कार्य प्रगति और खर्चों को लेकर संतुष्टि जताई. बैठक के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने गुणवत्ता कार्य करने और समय रहते काम खत्म करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने बैठक में कहा कि किसी भी हाल में बजट का पैसा वापस नहीं जाना चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत कार्य का विवरण मांगा. इस दौरान रोजगार लोन को सरलीकरण करने के लिए बैंक प्रतिनिधियों से भी बात की.
बैठक में अधिकारियों को दिए गये निर्देश
- जल संस्थान के अधिकारियों को दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष हैंडपंप का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश.
- पीएमजीएसवाई की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश.
- रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश.
- बैंक के अधिकारियों को रोजगार सृजन से संबंधित आवेदनों को अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश.
- कृषि विभाग द्वारा क्लस्टर आधारित कृषि जिसमें विभिन्न रेखीय विभाग जैसे पशुपालन, उद्यान, सहकारिता आदि को शामिल करते हुए मॉडल क्लस्टर तैयार करने के निर्देश.
- उरेडा विभाग के अधिकारियों को भी क्लस्टर आधारित गांवों को चिन्हीकरण करते हुए वहां पर सौर ऊर्जा के मॉडल प्लांट तैयार करने के निर्देश.
- निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश.
- मेडिकल कालेज को जाने वाले मोटर मार्ग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.
- सीवर लाइन हेतु जल्द से जल्द से टेंडर निकालने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए.