द्वाराहाटः चौखुटिया विकासखंड में जिला पंचायत सदस्य की 3 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है. जिसमें बैडती सीट पर कांता रावत, खीडा पंडवाखाल सीट पर रमा देवी और नागाड़ सीट पर विरेंद्र कुमार विजयी हुए हैं.
जिला पंचायत सदस्य के चौखुटिया की खीड़ा ताल और पांडवाखाल सीट से रमा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी नीरु देवी को 155 वोटों से हराया. जिसमें रमा देवी को 2517 और नीरु देवी को 2362 वोट मिले. जबकि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार की पत्नी सुप्रिया आर्या तीसरे स्थान पर रही.
ये भी पढे़ंः रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, 22 नवंबर को होगा मतदान
वहीं, क्षेत्र पंचायत में सिमलखेत से ममता, पीपलधार से निर्मला गोस्वामी, टटलगांव से गोपाल गिरी, कोटडा ताल से कमला अधिकारी, सिरौली से गीता देवी, ऊलैनी से गीता भंडारी, जमनिया से रेखा, खीडा से मोहिनी देवी, बरलगांव से चेतना नेगी, खजुरानी से मीनाक्षी देवी, बैरती से अशोक कुमार, खड़कता से प्रेम गिरी और गव्वाली से गायत्री देवी सदस्य बने हैं.