अल्मोड़ा: स्याल्दे ब्लॉक में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने गुलदार का आखिरकार अंत हो गया है. हिमाचल से आए शिकारी आशीष दास गुप्ता ने गुलदार को गोली मारकर ढेर किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि स्याल्दे क्षेत्र में लंबे समय से लोग गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. विगत 19 जनवरी को स्याल्दे ब्लॉक के बारंगल गांव में गुलदार ने शांति देवी को अपना निवाला बनाया था. गुलदार महिला को घर के आंगन से ही घसीटकर ले गया था. इससे पूर्व भी 26 दिसंबर 2020 को ग्राम पंचायत बारंगल के ही ग्राम कनियाल डोडियाल बाखल में त्रिलोक सिंह की पत्नी अंजू देवी पर गुलदार ने हमला कर घायल किया था. इसके बाद ब्लॉक में ही 30 दिसंबर को हीरा सिंह की पत्नी कमला देवी, सात जनवरी को जय सिंह की पत्नी तुलसी देवी पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था.
पढ़ें: लाल किले से सामने आया दहलाने वाला वीडियो, पुलिस ने कूदकर बचाई जान
नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी ने बताया कि स्याल्दे ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कनियाल बाखल में देर रात गुलदार को ढेर कर दिया गया है. इससे पहले गुलदार ने एक गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. जिसके बाद शिकारी व उसके सहयोगियों टीम ने इलाके में घेराबंदी की. जैसे ही गुलदार कनियाल बाखल के पास एक गदेरे में दोबारा आया, शूटर आशीष दास गुप्ता ने सटीक निशाना लगाकर गुलदार को ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्रामीणों का खासा सहयोग रहा.