सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाने में एसएसपी द्वारा चलाए गए ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आम जनता से नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में सहयोग देने की अपील की गई.
थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह मीणा अल्मोड़ा द्वारा चलाए गए ऑनलाइन जागरूकता अभियान में सोमेश्वर क्षेत्र के भी अनेक लोगों ने प्रतिभाग किया. प्रतिभागियों ने गीतों, कविता, शायरी और भाषणों के माध्यम से नशे से बचने और इसके दुष्प्रभाव के बारे में विचार व्यक्त किये थे.
जिनमें संजीवनी जन कल्याण समिति की संयोजिका पुष्पा बोरा और शैल गांव के के युवा समाजसेवी, एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के स्काउट रोवर दीपक सिंह भाकुनी, सोशल मीडिया सोमेश्वर घाटी मीडिया पेज के शंकर सिंह भंडारी और ग्राम पंचायत सुनौली की नीता नेगी को एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा की ओर से थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रशस्ति पत्र भेंट किए.
ये भी पढ़ें: माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन
उन्होंने सभी प्रतिभागियों और जनता का नशा मुक्ति अभियान में सहयोग देने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि सोमेश्वर पुलिस अवैध शराब की बिक्री करने वालों और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.