रानीखेत: गंभीर रूप से बीमार वयोवृद्ध फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा की गंभीर हालत को देखते हुए समाजसेवियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया है. बीते दिन उन्हें जांच के लिए हल्द्वानी ले जाया गया. डॉक्टरों ने बाबा को गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया है.
राजपुरा के मैदान में सिखाते थे फुटबॉल
बता दें कि, बाबा राजपुरा के मैदान में बच्चों और युवाओं को फुटबॉल खेलने के गुर सिखाते थे. रानीखेत के खड़ी बाजार निवासी फुटबॉल कोच बाबा ने आज तक कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है. समाजसेवियों द्वारा बाबा को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अस्पताल जाकर कोच इदरीश बाबा का हाल जाना और मदद का भरोसा दिलाया.
फुटबॉल से प्यार के कारण नहीं की शादी
मो. इदरीश बाबा (78) को फुटबॉल से बेइंतहा लगाव था. ऐसा लगाव कि उन्होंने ताउम्र शादी नहीं की. अपनी पूरी जिंदगी फुटबॉल को समर्पित कर दी. उनके सिखाये खिलाड़ी आज बुलंदियां छू रहे हैं.
दो साल से हैं बीमार
बाबा दो साल से बीमार चल रहे हैं. बाबा की बीमारी की जानकारी होने के बाद खेल प्रेमी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई खेल प्रेमियों द्वारा उन्हें धनराशि भेजी जा रही है. लोग उनकी आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर बिष्ट, उमेश बिष्ट, मनमोहन देव, सूरज आर्या, नवल पांडे और राहुल बोरा आदि इदरीश बाबा के उपचार आदि में मदद कर रहे हैं.
इलाज के लिये चाहिए पैसे, खोला जाएगा खाता
गंभीर रूप से बीमार मोहम्मद इदरीश बाबा के इलाज के लिये पैसों की सख्त जरूरत है. अब तक की जमा पूंजी इलाज में खर्च हो चुकी है. अब और पैसों की सख्त जरूरत है. सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर बिष्ट ने बताया कि शीघ्र ही खाता खोला जाएगा, जिसके माध्यम से बाबा की मदद की जा सकेगी.
पढ़ें: प्रदेश अध्यक्ष से मिले विधायक महेश नेगी, कहा- किसी भी जांच के लिए तैयार
संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने जाना हाल
संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने हॉस्पिटल पहुंचकर बीमार कोच से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उन्होंने डॉ. एस.एन. श्रीवास्तव से बाबा के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. एसडीएम अपूर्वा पांडे ने बताया कि बाबा की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने बाबा की सेवा में लगे लोगों से भी जानकारियां लीं. उन्होंने राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस से भी बात की है. उन्हेंने कहा कि अगर बाबा का राजकीय चिकित्सालय में इलाज होता है तो पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
कोच ऐसे बेमिसाल कि 12 से ज्यादा खिलाड़ियों को पहुंचाया नेशनल तक
फुटबॉल में मोहम्मद इदरीश बाबा का बड़ा योगदान है. उन्होंने 12 से ज्यादा खिलाड़ियों को ऐसे गुर सिखाए कि वो नेशनल तक खेले. हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जिन्होंने बाबा से फुटबॉल के गुर सीखे और प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाया.
पुष्कर अधिकारी (यूनिवर्सिटी और नेशनल)
प्रताप सिंह बिष्ट (नेशनल)
दिनेश भैसोड़ा (नॉर्थ जोन)
अब्दुल रिजवान (नेशनल)
विशन सिंह बिष्ट (नेशनल)
दीवान राणा (स्टेट)
मान सिंह परमार (नेशनल)
नरेंद्र पुरी (कमांड स्तर)
मनोज भट्ट (नेशनल)
नजीर खान (स्टेट)
कुंदन सिंह (नेशनल)
जतिन जुयाल (नेशनल)
अमन कन्नौजिया (तीन बार नेशनल)
पंकज अधिकारी (संतोष ट्रॉफी)
त्रिभुवन असवाल (नेशनल)
परमेश्वर कांडपाल (संतोष ट्राफी)
राहुल वर्मा (दो बार नेशनल)