सोमेश्वर: अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे पर भगतोला के पास एक गाड़ी लगभग 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाहन इऑन गाड़ी संख्या UP 32 PB-2492 नैनीताल से सोमेश्वर की ओर आ रही थी. गाड़ी में दो व्यक्ति नरेश पंत पुत्र प्रेम बल्लभ पंत और उनका पुत्र रौनक पंत निवासी तल्लीताल, जनपद नैनीताल सवार थे.
बताया गया है कि दोनों लोग सोमेश्वर क्षेत्र के ग्राम सूपाकोट आ रहे थे. दोपहर लगभग दो बजे के बाद वाहन थाना सोमेश्वर क्षेत्र के ग्राम भगतोला में अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे जा गिरा. घटना में नरेश पंत को गंभीर चोट लगी है, जिनके कमर आदि में चोट बताई जा रही है एवं उनके पुत्र रौनक पंत को हल्की चोटें आईं हैं और वह ठीक है.
यह भी पढ़ें-लक्सर: दिल्ली से लौटी 13 साल की लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी, जिसके बाद नरेश पंत को 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भिजवा दिया गया. थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि मौके पर पुलिस थाना सोमेश्वर के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन टीम अल्मोड़ा एवं फायर सर्विस अल्मोड़ा का फोर्स राहत बचाव हेतु पहुंच गया था.