अल्मोड़ा: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लाॅकडाउन के कारण सभी स्कूल और काॅलेज बंद हैं. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शिक्षा विभाग जल्द ऑनलाइन क्लास शुरू करने जा रहा है.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लासेस की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए कुल चार वर्ग बनाए गए हैं. जूनियर, प्राइमरी, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के ग्रुपों के लिए शिक्षक विषय सामाग्री बनाने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें-धनौल्टी: सड़क निर्माण में झोल, भ्रष्टाचार की खुली पोल
इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपलोड किया जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि जनपद में करीब 1750 स्कूलों के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास देने का लक्ष्य रखा गया है. सभी कक्षाओं के लिए करीब 10 मिनट के वीडियो बनाये जाऐंगे.