अल्मोड़ा: शहर में स्थापित मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College ) का लंबे समय बाद भी संचालन नहीं होने पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच (Almora dharmnirpeksh yuva manch) के संयोजक विनय किरौला ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. किरौला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के मुताबिक संस्थान में सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज संचालित नहीं किया जा रहा है.
विनय किरौला ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण पिछले 6 माह से यहां पर एनएमसी की टीम द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है. इस कारण अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी की मान्यता नहीं मिल सकी है और अल्मोड़ा की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें- देहरादूनः RTO में कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित, ऑफिस 3 दिन के लिए बंद
इसके अलावा विनय किरौला ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कुशल व अकुशल दोनों जॉब में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह अल्मोड़ा के युवाओं को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि आसपास के जिले के लोग भी इलाज के लिए अल्मोड़ा आते हैं. वहीं बेहतर इलाज न मिलने से उन्हें शहरों का रुख करना पड़ता है.