अल्मोड़ा: देश के विभिन्न राज्यों से गांव की तरफ प्रवासियों का आना लगातार जारी है. अल्मोड़ा जिले में भी अब तक लगभग 22 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके हैं. अन्य राज्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे प्रवासियों को होम क्वारंटाइन कराने को लेकर कई गांवों में विवाद की स्थिती भी बन रही है. इसी कड़ी में शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों से क्वारंटाइन नियमों का पालन करने की अपील की.
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले हर एक प्रवासी को हिदायत दी जा रही है कि वो क्वारंटाइन नियमों का पालन करे, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. अबतक गांव लौटे कई प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- धारी देवी के पास ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि यहां जो भी प्रवासी पहुंच रहे हैं उनका स्वागत है, लेकिन उनको अपनी सुरक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए 14 दिन तक क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में होम क्वारंटाइन की दिक्कतें आ रही हैं वहां पंचायत भवन या फिर स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. जिसे लेकर वो लगातार शासन-प्रशासन से बात कर रहे हैं.