अल्मोड़ा: यौन उत्पीड़न के आरोपों से फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी के मामले में देहरादून पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. रविवार को देहरादून पुलिस की एक टीम द्वाराहाट पहुंची. पुलिस ने विधायक नेगी के घर से कई साक्ष्य जुटाये और केस से जुड़े कुछ लोगों के पूछताछ भी की. जांच टीम के साथ पीड़िता भी थी.
एसआईएस शाखा में तैनात उप निरीक्षक आशा पंचम ने पीड़िता के साथ विधायक के घर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये. इससे पहले भी उप निरीक्षक पंचम मंसूरी, दिल्ली और विधायक हॉस्टल देहरादून समेत कई स्थानों पर साक्ष्य जुटाने के लिए जा चुकी है.
पढ़ें-विधायक दुष्कर्म प्रकरणः बाल आयोग ने पीड़िता को उपलब्ध कराए वीडियो और समाचार पत्रों की प्रतियां
द्वाराहाट पहुंचे पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने कहा कि विधायक नेगी पीड़िता के साथ जिन जगहों पर गए थे. उन जगहों से पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. होटलों के पुरान रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है. इससे पहले पुलिस नैनीताल क्लब में कमरा नम्बर 24, हल्द्वानी में कृष्ण कुमार भाकुनी के फार्म हाउस आदि स्थानों में भी जांच के लिए गई थी. अब आगे अल्मोड़ा के विनसर स्थित क्लब महेंद्रा आदि स्थानों में भी साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया की जा रही है.
रविवार को जांच अधिकारी अपनी टीम के साथ दोपहर बाद 3 बजे सीधे द्वाराहाट थाने पहुंची थी. उसके बाद पीड़िता संग विधायक के घर पहुंची. जहां जांच टीम को विधायक के परिजन मिले. जांच टीम आधे घंटे तक विधायक के घर पर रुकी. जांच अधिकारी आशा पंचम ने कहा कि मामले में पूरी जांच की जा रही है. अभी तथ्य और साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है.