अल्मोड़ा: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अल्मोड़ा के बिनसर की हसीन वादियों का तीन दिन लुत्फ उठाने के बाद आज वापस लौट गए हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर बिनसर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. आज दोपहर वो रिसॉर्ट से सड़क मार्ग से डीनापानी हेलीपैड पहुंचे, जहां से करीब दोपहर 3 बजे चॉपर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.
डीनापानी हेलीपैड से रवानगी के समय 'दीपवीर' की झलक पाने के लिए वहां प्रशंसकों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. दीपिका और रणवीर का दीदार करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने किसी को उनसे मिलने नहीं दिया. हालांकि, दोनों ने अपने चाहने वालों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान सभी ने चॉपर में बैठे दीपिका और रणवीर की दूर से ही फोटो खींची.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका
बता दें कि बॉलीवुड की यह चर्चित जोड़ी अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मानने के लिए बीते शनिवार को यहां पहुंची थी. यहां प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने अल्मोड़ा के बिनसर स्थित रिजार्ट में ठहरे थे. रणवीर और दीपिका की 14 नवंबर को शादी की तीसरी सालगिरह थी.
जानिए क्यों प्रसिद्ध है बिनसर: अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्राकृतिक सौंदर्यता के शौकीन पर्यटकों के लिए अच्छी जगह है, जो कि संरक्षित क्षेत्र है. देवदार, बांज, बुरांश के जंगलों से घिरा यह पूरा क्षेत्र अब एक वन्य अभयारण्य बन चुका है. यहां स्थित जीरो प्वाइंट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. जीरो प्वाइंट से हिमालय की विभिन्न चोटियां केदारनाथ, चौखंबा, नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल आदि चोटियों के दर्शन होते हैं. हर साल यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इससे सरकार को भी लाखों का राजस्व प्राप्त होता है. नए वर्ष को लेकर इन दिनों यहां पर्यटक प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर अल्मोड़ा ताकुला मार्ग में स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, जो लगभग 49.59 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. बिनसर विभिन्न पहाड़ी वनस्पतियों के साथ जीव-जन्तुओं की कई प्रजातियों को संरक्षण प्रदान करता है. यहां वन्य जीवों में तेंदुआ, जंगली बिल्ली, भालू, हिरण, कस्तूरी हिरण आदि पाए जाते हैं. इसके साथ ही यहां पक्षियों की 200 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें आप तोता, ईगल्स, कठफोड़वा आदि पक्षियों को भी यहां देख सकते हैं.