अल्मोड़ाः अधूरिया गांव के पास जंगल में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को जंगल में घास लेने जा रही महिलाओं को शव एक पेड़ से लटका मिला. आनन-फानन में महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अधेड़ को शराब की लत थी.
जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर के दलमोड़ी ग्राम पंचायत के अधूरिया गांव के जंगल में एक अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक दलमोड़ी गांव के 45 वर्षीय खीम सिंह ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और बेटा कई सालों से मायके में रह रही थी. जिससे मृतक अपने घर में अकेला ही रहता था. खीम सिंह यहां होटल में काम कर गुजारा चलाता था.
ये भी पढे़ंः अजय भट्ट के समर्थन में खुरपा ताल पहुंचे मंत्री यशपाल आर्य ने नेताओं को दी नसीहत, कहा- मर्यादा में रहें नेता
वही, पुलिस ने मृतक के परिजन और पत्नी को मामले की जानकारी दे दी है. साथ ही पुलिस मामले की आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.