अल्मोड़ा: दूसरे राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर लमगड़ा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास रखा. जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा में उपवास पर बैठे कांग्रेस नेता दीवान सतवाल ने कहा कि कई प्रवासी अपने निजी खर्चे पर गाड़ी बुक कर या कर्ज लेकर अपने गांव लौट रहे हैं.
सरकार की तरफ से उचित व्यवस्था नहीं होने पर लोग पैदल चलने को मजबूर हैं. सरकार चाहे कुछ कहे, लेकिन इस महामारी में सरकार ने मजदूरों को ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
देशभर में पैदल चलने वाले कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं. प्रदेश सरकार को इस बात पर गंभीर होना चाहिए था. दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत घरों में क्वारंटाइन कर भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार के कथनी और करनी में फर्क है.