ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: नगर पंचायत पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, अधिसूचना निरस्त करने की मांग की - प्रधानों और महिलाओं ने किया विरोध

चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए रविवार को तहसील मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि नगर पंचायत के संबंध में जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए.

प्रधानों व महिलाओं ने नगर पंचायत में शामिल होने पर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 9:21 PM IST

अल्मोड़ा: चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं आदि ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.

बता दें कि चौखुटिया नगर पंचायत में शामिल किए गए कतिपय ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं ने रविवार को ज्ञापन सौंपकर तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञापन में कहा गया है कि व्यक्ति विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए नगर पंचायत का गठन किया गया है. जिसमें उनको विश्वास में नहीं लिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ें: कुएं में गिरने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा

तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी के दौरान तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में ढाई सौ लोगों के हस्ताक्षर थे जिसमें कहा गया है कि उनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन, खेती और बागवानी है. नगर पंचायत बनने से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लिहाजा नगर पंचायत के संबंध में जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए.

अल्मोड़ा: चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं आदि ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.

बता दें कि चौखुटिया नगर पंचायत में शामिल किए गए कतिपय ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं ने रविवार को ज्ञापन सौंपकर तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञापन में कहा गया है कि व्यक्ति विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए नगर पंचायत का गठन किया गया है. जिसमें उनको विश्वास में नहीं लिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ें: कुएं में गिरने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा

तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी के दौरान तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में ढाई सौ लोगों के हस्ताक्षर थे जिसमें कहा गया है कि उनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन, खेती और बागवानी है. नगर पंचायत बनने से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लिहाजा नगर पंचायत के संबंध में जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए.

Intro:चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत में शामिल किए गए कतिपय ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं आदि ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी की साथ प्रदर्शन किया।Body:ज्ञापन में कहा है कि व्यक्ति विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए नगर पंचायत का गठन किया गया है । जिसमें उनको विश्वास में नहीं लिया गया कहा गया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर भी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा एंगे । नगर पंचायत में शामिल करने के विरोध में तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बाद में तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपा गया।Conclusion:नगर पंचायत में शामिल करने का विरोध

चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत में शामिल किए गए कतिपय ग्राम पंचायतों की निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं आदि ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में कहा कि व्यक्ति विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए नगर पंचायत का गठन किया गया है, जिसमें उनको विश्वास में नहीं लिया गया कहा गया है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर भी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंंगे । नगर पंचायत में शामिल करने के विरोध में तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी की बाद में तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में करीब ढाई सौ लोगों के हस्ताक्षर थे। जिसमें कहा गया है कि उनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन, खेती और बागवानी है। नगर पंचायत बनने से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो जाएगा लिहाजा नगर पंचायत के संबंध में जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए।

प्रदर्शन करने वालों में दयाल सिंह मेहरा, दान सिंह, शारदा देवी, पार्वती देवी, रेखा देवी, रमा देवी, गीता, बसंती पुष्पा, तारा देवी, भगवती देवी आदि शामिल थे।
Last Updated : Aug 18, 2019, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.