अल्मोड़ा: चौखुटिया अल्मोड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं आदि ने नगर पंचायत में शामिल होने का विरोध करते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
बता दें कि चौखुटिया नगर पंचायत में शामिल किए गए कतिपय ग्राम पंचायतों के निवर्तमान प्रधानों और महिलाओं ने रविवार को ज्ञापन सौंपकर तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यक्ति विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए नगर पंचायत का गठन किया गया है. जिसमें उनको विश्वास में नहीं लिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
यह भी पढ़ें: कुएं में गिरने से युवक की मौत, लापरवाही के कारण हुआ हादसा
तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी के दौरान तहसीलदार सतीश बर्थवाल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में ढाई सौ लोगों के हस्ताक्षर थे जिसमें कहा गया है कि उनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन, खेती और बागवानी है. नगर पंचायत बनने से उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लिहाजा नगर पंचायत के संबंध में जारी अधिसूचना को निरस्त किया जाए.