अल्मोड़ाः काठगोदाम से दन्या जा रही एक कार सुआखान और धसपड़ के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 6 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिन्हें सीएससी धौलादेवी में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी एक परिवार देहरादून से अपने घर को निकले थे. काठगोदाम पहुंचने के बाद उन्होंने घर से अपनी कार मंगाई और उसमें सवार होकर दन्या की ओर रवाना हुए. सुवाखान से धसपड के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई. जिसके बाद कार सड़क छोड़ करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में 6 लोग सवार थे.
वहीं, हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दन्या थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चला कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सड़क तक पहुंचाया. दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि ऑल्टो कार संख्या UK 01C 1712 खाई में गिर गई थी. जिसमें फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया, फिर उन्हें सीएचसी धौलादेवी भेजा गया.
घायलों की सूचीः उन्होंने बताया कि हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके हाथ और पैर फ्रैक्चर हुए हैं. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य लोगों को कम चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है. हादसे में कार चालक शंकर सिंह गैडा पुत्र राम सिंह, मोहन सिंह गैड़ा पुत्र त्रिलोक सिंह, प्रेमा पत्नी मोहन गैड़ा, हेमू और हर्ष को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, वैष्णवी को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी.