ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के दन्या में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल - काठगोदाम से दन्या जा रही एक कार

अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जिसमें लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार सवार देहरादून से अपने घर दन्या जा रहे थे.

Almora Car Accident
अल्मोड़ा के दन्या में कार खाई में गिरी
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:14 PM IST

अल्मोड़ाः काठगोदाम से दन्या जा रही एक कार सुआखान और धसपड़ के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 6 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिन्हें सीएससी धौलादेवी में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Almora Car Accident
कार हादसे में 6 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी एक परिवार देहरादून से अपने घर को निकले थे. काठगोदाम पहुंचने के बाद उन्होंने घर से अपनी कार मंगाई और उसमें सवार होकर दन्या की ओर रवाना हुए. सुवाखान से धसपड के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई. जिसके बाद कार सड़क छोड़ करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में 6 लोग सवार थे.

Almora Car Accident
दन्या में कार खाई में गिरी
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

वहीं, हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दन्या थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चला कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सड़क तक पहुंचाया. दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि ऑल्टो कार संख्या UK 01C 1712 खाई में गिर गई थी. जिसमें फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया, फिर उन्हें सीएचसी धौलादेवी भेजा गया.

Almora Car Accident
घायलों का रेस्क्यू करती पुलिस

घायलों की सूचीः उन्होंने बताया कि हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके हाथ और पैर फ्रैक्चर हुए हैं. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य लोगों को कम चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है. हादसे में कार चालक शंकर सिंह गैडा पुत्र राम सिंह, मोहन सिंह गैड़ा पुत्र त्रिलोक सिंह, प्रेमा पत्नी मोहन गैड़ा, हेमू और हर्ष को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, वैष्णवी को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी.

अल्मोड़ाः काठगोदाम से दन्या जा रही एक कार सुआखान और धसपड़ के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार 6 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिन्हें सीएससी धौलादेवी में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Almora Car Accident
कार हादसे में 6 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी एक परिवार देहरादून से अपने घर को निकले थे. काठगोदाम पहुंचने के बाद उन्होंने घर से अपनी कार मंगाई और उसमें सवार होकर दन्या की ओर रवाना हुए. सुवाखान से धसपड के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई. जिसके बाद कार सड़क छोड़ करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में 6 लोग सवार थे.

Almora Car Accident
दन्या में कार खाई में गिरी
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

वहीं, हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दन्या थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चला कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सड़क तक पहुंचाया. दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि ऑल्टो कार संख्या UK 01C 1712 खाई में गिर गई थी. जिसमें फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया, फिर उन्हें सीएचसी धौलादेवी भेजा गया.

Almora Car Accident
घायलों का रेस्क्यू करती पुलिस

घायलों की सूचीः उन्होंने बताया कि हादसे में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके हाथ और पैर फ्रैक्चर हुए हैं. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लड़की को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य लोगों को कम चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है. हादसे में कार चालक शंकर सिंह गैडा पुत्र राम सिंह, मोहन सिंह गैड़ा पुत्र त्रिलोक सिंह, प्रेमा पत्नी मोहन गैड़ा, हेमू और हर्ष को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, वैष्णवी को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.