ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:40 PM IST

अल्मोड़ा से अपने गांव सेराघाट की तरफ जा रहे एक बुलेट सवार को ट्रक ने कुचल डाला. जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई.

Bullet rider died
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

अल्मोड़ा: बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसे घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर कसाणबैंड में स्थानीय युवकों ने पकड़ा.

शाम करीब 5 बजे जमराडी बैंड के पास एक ट्रक ने सामने से आ रहे बुलेट सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में शेराघाट निवासी हेम चंद्र पांडे (62) हाल निवासी, अल्मोड़ा पोखरखाली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बाइक को कुचलता हुआ तेज गति से धौलछीना की तरफ भाग गया.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत, बच्चे समेत दो लोग घायल

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर कसान बैंड के पास स्थानीय युवाओं ने ट्रक को रोक लिया और चालक सुरेश कार्की पुत्र चतुर सिंह कार्की को पकड़ लिया. जानकारी अनुसार मृतक हेमचंद्र पांडे सेराघाट के पभ्या गांव का मूल निवासी था, जो वर्तमान में अल्मोड़ा के पोखर खाली में रहता था. वह आर्मी से रिटायर था. हेमचंद्र अल्मोड़ा से अपने गांव सेराघाट की तरफ जा रहा था.

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में शोक की लहर है. राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल मौके के लिए रवाना हो गए. मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमचंद्र अपनी ताई के वार्षिक श्राद्ध के लिए गांव आ रहा था. उससे पहले ही वह ट्रक का शिकार हो गया.

अल्मोड़ा: बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसे घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर कसाणबैंड में स्थानीय युवकों ने पकड़ा.

शाम करीब 5 बजे जमराडी बैंड के पास एक ट्रक ने सामने से आ रहे बुलेट सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में शेराघाट निवासी हेम चंद्र पांडे (62) हाल निवासी, अल्मोड़ा पोखरखाली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बाइक को कुचलता हुआ तेज गति से धौलछीना की तरफ भाग गया.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से ड्राइवर की मौत, बच्चे समेत दो लोग घायल

ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर कसान बैंड के पास स्थानीय युवाओं ने ट्रक को रोक लिया और चालक सुरेश कार्की पुत्र चतुर सिंह कार्की को पकड़ लिया. जानकारी अनुसार मृतक हेमचंद्र पांडे सेराघाट के पभ्या गांव का मूल निवासी था, जो वर्तमान में अल्मोड़ा के पोखर खाली में रहता था. वह आर्मी से रिटायर था. हेमचंद्र अल्मोड़ा से अपने गांव सेराघाट की तरफ जा रहा था.

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में शोक की लहर है. राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल मौके के लिए रवाना हो गए. मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमचंद्र अपनी ताई के वार्षिक श्राद्ध के लिए गांव आ रहा था. उससे पहले ही वह ट्रक का शिकार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.