रानीखेत: छावनी परिषद की बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर जीएस राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में लीज के नवीनीकरण, निर्माणों की कंपाउंडिंग और पुराने भवनों की मरम्मत की अनुमति दिए जाने सहित अनेक मामलों पर चर्चा की गई. इस दौरान छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने कैंट क्षेत्र में लावारिस पशुओं के लिए गौशाला बनाए जाने पर जोर दिया.
ब्रिगेडियर जीएस राठौर की अध्यक्षता में छावनी परिषद की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सभासदों ने नये पेयजल कनेक्शन दिये जाने का मुद्दा भी उठाया. वहीं, बोर्ड की इस बैठक में एडम कमांडेंट एसएस कराडे सहित सभी वार्डों के सभासदों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें: आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी इम्प्लॉइज एसोसिएशन का विरोध जारी, किया सचिवालय कूच
वहीं, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने बताया कि कैंट में जर्जर हो चुके भवन स्वामी छावनी परिषद से संपर्क कर मरम्मत की अनुमति ले सकते हैं. लेकिन सर्वे के बाद ही उन भवनों की मरम्मत की अनुमति दी जाएगी.