अल्मोड़ा: उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे को एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा संगठन (एपीवाईजीएन) का कोषाध्यक्ष चुना गया है. संगठन की सचिव आया (लेबनॉन) ने समूह के माध्यम से इसकी घोषणा की है. भारती पांडे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में पत्रकारिता विभाग में अध्ययनरत हैं. वे लगातार सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करती रहती हैं.
बता दें एपीवाईजीएन एशिया प्रशांत क्षेत्र के लगभग दो दर्जन देशों में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य करने वाला युवाओं का एक सशक्त संगठन है. उत्तराखंड छात्र संगठन पूर्व से ही एपीवाईजीएन के सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है. अल्मोड़ा के पल्यू गांव की रहने वाली भारती पांडे धौलछीना राजकीय इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा रहीं हैं. वह वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में पत्रकारिता विभाग में अध्ययनरत हैं.
पढे़ं- Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत
भारती पांडे एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही हैं. वह क्षेत्रीय जन आंदोलनों में भी सक्रिय हैं. भारती पांडे उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक भी हैं. इससे पूर्व भी वह एपीवाईजीएन की कोषाध्यक्ष रह चुकीं हैं. उन्हें एक बार फिर संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है. भारती पांडे ने बताया संगठन जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय मुद्दों पर लगातार कार्य कर रहा है. इस बीच दक्षिण कोरिया में जून में प्रस्तावित ग्लोबल यंग ग्रींस की कॉन्ग्रेस में एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा संगठन के प्रतिनिधी भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा संगठन में लगातार नए युवा जुड़ रहे हैं. संगठन जन मुद्दों को लेकर काम कर रहा है. लेबनान, ताइबान, पाकिस्तान, भारत में जनमुद्दों को लेकर सक्रिय है. जोशीमठ के मुद्दे पर भी संगठन का एक समूह जल्द वहां जाकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा.
भारती ने कहा जलवायु संरक्षण व पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है. भारती के एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा संगठन का कोषाध्यक्ष दोबारा बनने पर उत्तराखंड छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इधर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भारती को शुभकामनाएं दी हैं.