ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस ने 74 बीमार लोगों तक पहुंचाई दवाई

कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा पुलिस बीमार लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है, जिसके तहत अब तक अल्मोड़ा पुलिस 74 गंभीर रोगियों के घर में दवाइयों की होम डिलीवरी कर चुकी है.

Almora
लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस ने 74 बीमारों को पहुंचाई दवाईयां
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:56 PM IST

Updated : May 2, 2020, 5:29 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा पुलिस बीमार लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है, जिसके तहत अब तक अल्मोड़ा पुलिस 74 गंभीर रोगियों के घर में दवाइयों की होम डिलीवरी कर चुकी है, साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ ही लगातार इस पहल में जुटी हुई है.

लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस ने 74 बीमार लोगों तक पहुंचाई दवाई

वहीं, एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक अल्मोड़ा के अलावा हल्द्वानी, दिल्ली एम्स, संभल, बरेली और मुरादाबाद सहित तमाम जगहों से दवाइयां मंगवाई गयी हैं. जिसे अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के मरीजों को भेजा गया है. किडनी, हाई बीपी सहित गंभीर बीमारी से जूझ रहे बीमार और उनके परिजनों की मांग पर उनके घर तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है. इसके लिए लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये अल्मोड़ा पुलिस से संपर्क कर रहें हैं.

पढ़े- फिलहाल ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर्स और नर्स को घर जाने अनुमति नहीं, प्रशासन ने चिन्हित किये होटल

बता दें, पुलिस ने लॉकडाउन को देखते हुए उम्मीद नाम से यह पहल शुरू की थी, जिस पर लोगों कहना है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जो मानवीय कार्य कर रही है उससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पुलिस लोगों के लिए इस समय देवदूत बन कर सामने आयी है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण वह दवाइयां नही मंगा पा रहे थे, लेकिन पुलिस की इस पहल का उन्हें काफी लाभ मिल रहा है.

अल्मोड़ा: कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच अल्मोड़ा पुलिस बीमार लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है, जिसके तहत अब तक अल्मोड़ा पुलिस 74 गंभीर रोगियों के घर में दवाइयों की होम डिलीवरी कर चुकी है, साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ ही लगातार इस पहल में जुटी हुई है.

लॉकडाउन में अल्मोड़ा पुलिस ने 74 बीमार लोगों तक पहुंचाई दवाई

वहीं, एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक अल्मोड़ा के अलावा हल्द्वानी, दिल्ली एम्स, संभल, बरेली और मुरादाबाद सहित तमाम जगहों से दवाइयां मंगवाई गयी हैं. जिसे अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के मरीजों को भेजा गया है. किडनी, हाई बीपी सहित गंभीर बीमारी से जूझ रहे बीमार और उनके परिजनों की मांग पर उनके घर तक दवाइयां पहुंचाई जा रही है. इसके लिए लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये अल्मोड़ा पुलिस से संपर्क कर रहें हैं.

पढ़े- फिलहाल ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर्स और नर्स को घर जाने अनुमति नहीं, प्रशासन ने चिन्हित किये होटल

बता दें, पुलिस ने लॉकडाउन को देखते हुए उम्मीद नाम से यह पहल शुरू की थी, जिस पर लोगों कहना है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जो मानवीय कार्य कर रही है उससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. पुलिस लोगों के लिए इस समय देवदूत बन कर सामने आयी है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के कारण वह दवाइयां नही मंगा पा रहे थे, लेकिन पुलिस की इस पहल का उन्हें काफी लाभ मिल रहा है.

Last Updated : May 2, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.