अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही 23 मई को लोकसभा चुनावों की होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है.
शनिवार को अल्मोड़ा के उदयशंकर नाट्य अकादमी में चुनाव से जुड़े कार्मिकों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्मिकों ने प्रतिभाग कर मतगणना की बारीकियों को सीखा.
यह भी पढ़ेंः सत्ता गंवाने से जुड़ा ये मिथक, इंदिरा से लेकर योगी बने निशाना, जानें- बदरीनाथ का नोएडा कनेक्शन
इस अवसर पर प्रभारी मतगणना अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग दो चरणों मे दी जा रही है. पहले चरण में 498 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें उन्हें तीन प्रकार के वोटों की मतगणना जिसमें पोस्टल बेलेट के वोटों समेत ईवीएम के वोटों की गिनती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
अल्मोड़ा जिले में कुल 791 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. 23 मई को अल्मोड़ा के राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में मतगणना होगी.