सोमेश्वर : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने, बिना मास्क के बाजार में घूमने और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के मामले बढ़ गए हैं. इससे निपटने के लिए सोमेश्वर पुलिस ने गोष्ठी की. गोष्ठी में बीट अधिकारियों से कहा गया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने पुलिस कर्मियों से लोगों को जागरूक करने को कहा. लोगों से भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. गोष्ठी में उप निरीक्षक गोविंद सिंह नेगी सहित अनेक बीट अधिकारियों ने अपराध और शांति व्यवस्था पर विचार रखे.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत
शुक्रवार को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं करने सहित विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने और शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में कुल 27 लोगों के खिलाफ अलग- अलग धाराओं में चालान किया गया. पुलिस ने चालान करने के साथ कुल ₹ 7,700 का जुर्माना भी वसूला है. शराब पीकर उत्पात मचा रहे 9 लोगों पप्पू राम, दीवान गिरी, दीपक पांडेय, कुंदन आर्य, हेमंत गिरी, भूपाल राम, दिलीप राम, सन्तोष कुमार और भुवन राम को गिरफ्तार करने के साथ ही इनसे ₹4,000 का नकद जुर्माना भी वसूला है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर बाजार में घूम रहे 12 लोगों का चालान कर ₹1,200 जुर्माना भी वसूला गया है. इसके अलावा 6 वाहन चालकों का चालान कर यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹2,500 का शुल्क वसूला गया. एक वाहन का चालान कर न्यायालय को भेज दिया है.