अल्मोड़ा: आबकारी अधिनियम और चोरी के मामले में बीते 7 साल से फरार मफरूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- सूबे में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 16 लोगों की मौत
अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोहित पवार पुत्र प्रभु पवार निवासी पाताल देवी निवासी अल्मोड़ा को धारा 60 आबकारी अधिनियम और चोरी के मामले में गिरफ्तार कर 2 दिसंबर 2012 को कोर्ट में पेश किया गया था. धारा 397/411 के तहत मुकदमे के प्रकाश में आने के बाद आरोपी कोर्ट से लगातार फरार चल रहा था. इसके बाद आरोपी को मफरूर घोषित कर दिया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल देता थी. पुलिस फरार आरोपी की मोबाइल सर्विलांस से भी जांच में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन रूद्रपुर में मिली. कोतवाली पुलिस और एसओजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित की रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जेल भेज दिया गया.