सोमेश्वर: विधानसभा क्षेत्र के लोद घाटी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की. इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. वहीं, पार्टी नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा सरकार पर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध करने के आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र कमेटी की एक बैठक लोद और मढ़ी गांव में संपन्न हुई, जिसमें कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में खड़ा करने पर चर्चा की. विधानसभा क्षेत्र सह प्रभारी खीम पाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि उत्तराखंड में आम लोगों को पार्टी से जोड़कर पर्वतीय राज्य की परिकल्पना को साकार किया जाएगा. इसके लिए आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाना पहला लक्ष्य है. उन्होंने कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलायी.
ये भी पढ़ेंं: खुशखबरी: तीन लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स तक गेल पहुंचाएगा PNG कनेक्शन
बूथ प्रभारी राजेन्द्र सिंह राणा ने बूथ स्तर प्रभारियों को तैनात करने और पार्टी का विस्तार करने पर जोर दिया. बैठक को अंशुल राणा, सचिन गोस्वामी, विजय गोस्वामी समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है.